वैसे कई केबल कंपियां भी वाई फाई हॉटस्पॉट का मुफ्त एक्सेस देती हैं, तमाम बड़े शहरों में आपको ये सुविधा अन्य केबिल प्रावाइडर्स के जरिए भी मिल सकती है। ये जानने के लिए आपको अपने केवल प्रोवाइडर की वेबसाइट पर आस पास के हॉटस्पॉट्स का मैप देख सकते हैं।
हालांकि इस ट्रिक के जरिए आपको मुफ्त वाई-फाई केवल कुछ घंटों के लिए ही मिल पाती है, लेकिन अगर आप लंबे समय तक इंटरनेट फ्री पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एमएसी एड्रेस स्पूफिंग कर सकते हैं। नए एमएसी एड्रेस को स्पूफ करने की ट्रिक से आप अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट पा सकते हैं।
यहां से मिल सकते हैं कूपंस
एमएसी एड्रेस स्पूफिंग के बाद बारी आती है मुफ्त इंटरनेट कूपंस की। तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी वेबसाइट्स जहां से आपको फ्री इंटरनेट कूपंस मिल जाते हैं। ये वेबसाइट्स हैं रिटेलमीनॉट, गोगोइनफ्लाइट डॉट कॉम, गैडलिंग आदि, इन पर आपको मुफ्त कूपंस मिल सकते हैं, जिसकी मदद से आप मुफ्त में इंटरनेट चला सकते हैं।
इतना ही नहीं आप अगर ज्यादा कूपंस पाना चाहते हैं तो इन कंपनियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करें, ऐसा करने से तमाम ऑफर्स आपके लिए खुल जाएंगे।