15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनाएं ये ट्रिक और पूरे साल मोबाइल में चलाएं फ्री इंटरनेट

आपके आसपास ही कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप फ्री में इंटरनेट यूज कर सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ट्रिक्स जिनसे आप कहीं भी, कभी भी मुफ्त में इंटरनेट चला सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Jul 04, 2017

free internet

free internet

भोपाल। मोबाइल टेक्नोलॉजी के इस जमाने में इंटरनेट भी लोगों की जरूरत का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। आजकल इंटरनेट सिर्फ जानकारी का जरिए नहीं रह गया है, बल्कि इससे अपने कई जरूरी काम भी कर सकते हैं। कई कम्पनियां वैसे तो बेहतरीन इंटरनेट ऑफर्स दे रही हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ट्रिक्स जिनसे आप कहीं भी, कभी भी मुफ्त में इंटरनेट चला सकते हैं। जी हां, आपके आसपास ही कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप फ्री में इंटरनेट यूज कर सकती हैं।


फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं इस बारे में हमने बात की भोपाल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर निखिल यादव से, जिन्होंने बताया कि कुछ छोटी छोटी ट्रिक्स का इस्तेमाल कर यूजर्स अपने फोन में फ्री इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। निखिल ने बताया कि इसके लिए आपको अपने फोन में ओपेरा मिनी ब्राउजर डाउनलोड करना होगा।


डाउनलोड होने के बाद ओपेरा मिनी ब्राउजर को खोलें। इसके बाद स्पीड डायल स्टार्ट स्कीन पर वोडाफोन इंटरनेट पास/आइडिया वेब पास पर क्लिक करें। यहां "गेट फ्री ब्राउजिंग बाय फ्रीचार्ज" को चुनें और इसके बाद पूरा दिन फ्री में इंटरनेट ब्राउजिंग करें।


इसके अलावा स्मार्टफोन यूजर्स को ये भी बता दें कि वे अपने फोन के 3जी या 4जी कनेक्शन को कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ टेथर कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं तो आपको वाईफाई टेथरिंग के लिए अपने फोन को रूट करना होगा। अगर आप यूएसबी टेथरिंग करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यूएसबी टेथरिंग में इसकी जरूरत नहीं होगी।



free internet



वहीं अगर आप आईफोन यूजर हैं तो ये ट्रिक आजमाने के लिए आपको पहले जेलब्रेक करना होगा। इसके अलावा आप टेथरिंग ऐप भी अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी मदद से टेथरिंग कर अपने फोन में फ्री इंटरनेट चलाया जा सकता है।


वैसे कई केबल कंपियां भी वाई फाई हॉटस्पॉट का मुफ्त एक्सेस देती हैं, तमाम बड़े शहरों में आपको ये सुविधा अन्य केबिल प्रावाइडर्स के जरिए भी मिल सकती है। ये जानने के लिए आपको अपने केवल प्रोवाइडर की वेबसाइट पर आस पास के हॉटस्पॉट्स का मैप देख सकते हैं।

हालांकि इस ट्रिक के जरिए आपको मुफ्त वाई-फाई केवल कुछ घंटों के लिए ही मिल पाती है, लेकिन अगर आप लंबे समय तक इंटरनेट फ्री पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एमएसी एड्रेस स्पूफिंग कर सकते हैं। नए एमएसी एड्रेस को स्पूफ करने की ट्रिक से आप अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट पा सकते हैं।

यहां से मिल सकते हैं कूपंस
एमएसी एड्रेस स्पूफिंग के बाद बारी आती है मुफ्त इंटरनेट कूपंस की। तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी वेबसाइट्स जहां से आपको फ्री इंटरनेट कूपंस मिल जाते हैं। ये वेबसाइट्स हैं रिटेलमीनॉट, गोगोइनफ्लाइट डॉट कॉम, गैडलिंग आदि, इन पर आपको मुफ्त कूपंस मिल सकते हैं, जिसकी मदद से आप मुफ्त में इंटरनेट चला सकते हैं।

इतना ही नहीं आप अगर ज्यादा कूपंस पाना चाहते हैं तो इन कंपनियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करें, ऐसा करने से तमाम ऑफर्स आपके लिए खुल जाएंगे।