भोपाल

Chipkali Bhagane Ka Tarika: अपनाएं ये छोटा सा घरेलू नुस्खा, घर में दोबारा नहीं घुसेगी छिपकली

Chipkali Bhagane Ka Tarika: आइये जानते हैं क्या हैं ये उपाय

2 min read
Jul 02, 2023
Chipkali Bhagane Ka Tarika

भोपाल। छिपकली (Lizards) हर मौसम में ही पायी जाती हैं, लेकिन बारिश के मौसम में ये बहुत ज्यादा दिखाई देती हैं। हर कोई छिपकली को अपने घर से दूर रखना चाहता है। इसलिए इनको भगाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं लेकिन फिर भी छिपकलियां घर की दीवारों पर घूमती नजर आती हैं। बहुत से लोग तो ऐसे हैं कि अगर वो कमरे में छिपकली देख लें तो उन्हें नींद नहीं आती।

सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब छिपकली हमारे किचन में घुस जाती है। दरअसल छिपकली का किचन में जाना ज्यादा खतरनाक होता है। दरअसल छिपकली की लैट्रिन और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया होता है। जो बेहद खतरनाक होता है। अगर ये हमारे खाद्य-पदार्थों के संपर्क में आये जाए तो फूड पॉइज़निंग भी हो जाता है। इतना ही नहीं अगर खाने में छिपकली गिर जाए और उस खाने को खा लिया जाए तो व्यक्ति की हालत गंभीर हो जाती है कभी-कभी तो मौत भी हो जाती है।

तो आइये जानते हैं क्या हैं ये उपाय -

कॉफी पाउडर – आपको शायद पता ना हो मगर आपके किचन में मौजूद कॉफी पाउडर पीने में जितना अच्छा होता है वहीं उतना ही मददगार ये छिपकली को घर से भगाने में होता है। आपको बस करना ये है कि इस कॉफी पाउडर को तम्बाकू के साथ मिला कर इसकी छोटी-छोटी गोली बनाकर वहां रख देना है जहां से छिपकलियां आती हैं। दोबारा वो दिखेगी भी नहीं।

अंडे के छिलके - अंडे के छिलके से भी छिपकली नहीं आती। छिपकली को अंडे की गंध भी पसंद नहीं इसलिए वो दोबारा नहीं आतीं।

नेफ्थलीन की गोलियां - नेफ्थलीन की गोलियों से भी छिपकली नहीं आती है। इनकी महक छिपकलियों को पसंद नहीं इसलिए जहाँ नेफ्थलीन की गोलियों होंगी वहाँ छिपकली नहीं आयेंगी।

प्याज़ से भगाएं - प्याज ऐसी चीज़ है जो आजकल हर घर के किचन में होगी। आपको बस छोटा सा काम ये करना है कि प्याज के छोटे टुकड़े काटकर उसे धागे में बांधकर अपने बल्ब या ट्यूबलाइट के पास लटका दें या फिर जिन रास्तों से छिपकली किचन या कमरे में आती है वहां रख दें। छिपकली आस-पास फटकेगी भी नहीं।

लहसुन – प्याज़ की तरह लहसुन भी छिपकली भगाने में बहुत उपयोगी है। लहसुन की कलियों को भी प्याज की तरह धागे में बांधकर अपने बल्ब या ट्यूबलाइट के पास लटका दें या फिर जिन रास्तों से छिपकली किचन या कमरे में आती है वहां रख दें। इससे भी छिपकली नहीं आती है।

लाल और काली मिर्च - लाल मिर्च और काली मिर्च को थोड़ा-थोड़ा किसी बर्तन में लेकर उसमें पानी थोड़ा पानी डालकर एक घोल तैयार कर लें। फिर इसे किसी स्प्रे वाली बोतल में डालकर खिड़कियों, दरवाजों या उन रास्तों पर स्प्रे कर दें जहाँ से छिपकली आती है। छिपकली दोबारा नज़र नहीं आयेगी।

Published on:
02 Jul 2023 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर