26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कपड़ों को प्रेस करने नहीं पड़ेगी बिजली की जरूरत, ट्राय करें ये गजब के प्रेसिंग hacks

खासतौर पर तब जब आपको अचानक कहीं जाना हो और कपड़ों पर पे्रस ही न हो... ऐसे में अगर आप चाहें तो ये इजी और गजब के प्रेसिंग हैक्स ट्राय कर सकते हैं। इसके लिए न आपको प्रेस की जरूरत पड़ेगी और न ही बिजली की।

2 min read
Google source verification
how_to_remove_wrinkles_from_clothes_without_iron_and_electricity_try_these_easy_hacks_to_iron_clothes.jpg

भोपाल। क्या आप घर पर ही करते हैं कपड़ों को प्रेस? तो इस खबर को जरूर पढ लें, क्योंकि ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। दरअसल कई बार आपको इलेक्ट्रिसिटी कट होने या प्रेस खराब होने के कारण परेशानियों से जूझना पड़ता है। खासतौर पर तब जब आपको अचानक कहीं जाना हो और कपड़ों पर पे्रस ही न हो... ऐसे में अगर आप चाहें तो ये इजी और गजब के प्रेसिंग हैक्स ट्राय कर सकते हैं। इसके लिए न आपको प्रेस की जरूरत पड़ेगी और न ही बिजली की। तो आइए जानते हैं कॉटन से लेकर हर फेबरिक पर बिना प्रेस और इलेक्ट्रिसिटी के कैसे करें 'प्रेस'?

विनेगर से दूर हो जाएंगी सलवटें
कपड़ों की सलवटों को हटाने के लिए आप कुकिंग में यूज किए जाने वाले विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके आपको करना बस इतना है कि एक स्प्रे बोतल में पानी, विनेगर और हेयर कंडीशनर को बराबर मात्रा में मिला लें। अब इसे कपड़ों को सीधा रखकर उस पर स्प्रे कर दें। फिर कपड़े को हैंगर में टांग दें और एक बार फिर स्प्रे करें और इसे सूखने दें। थोड़ी ही देर में कपड़ों से सलवटें गायब हो जाएंगी।

गीले टॉवेल से करें प्रेस
यह तरीका आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह वाकई कपड़ों से क्रीज हटाने में काफी हेल्पफुल होता है। इसके लिए आपको करना बस इतना है कि टॉवल को गीला कर लें और अच्छे से निचोड़ लें। अब प्रेस के लिए कपड़े को टेबल पर अच्छे से फैलाकर रख दें। फिर गीले टॉवेल से कपड़ों के सलवटों को अच्छे से दबाते हुए ऊपर से नीचे लाएं। बाद में कपड़े को हैंगर में सूखने के लिए टांग दें। ऐसा करने से आपके कपड़ों पर हल्की ही सही लेकिन प्रेस हो जाएगी और सलवटें चली जाएंगी।

भारी गद्दे का इस्तेमाल करें
जिस तरह भारी गद्दे के नीचे रखने पर कपड़ों में सलवटें आ जाती हैं, ठीक उसी तरह इस तरीके से सलवटें हटाई भी जा सकती हैं। आपको करना ये है कि कपड़ों को सुखाने के बाद तह करके मेट्रेस या भारी गद्दे के नीचे 2-3 घंटे के लिए रख दें। ऐसा करने से कपड़े काफी हद तक क्रिज फ्री दिखते हैं।

सपाट तली वाले गर्म बरतन से करें प्रेस

कपड़ों को प्रेस करने का यह देसी तरीका है। यदि आपके पास प्रेस नहीं है या फिर लाइट चली गई है तो इस तरीके से आप तुरंत अपने कपड़ों से सिलवटों को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको सपाट तली वाले बर्तन में पानी गर्म करना है। फिर इस गर्म बरतन को ही कपड़े पर घुमाते जाएं। और हो जाएगी प्रेस।