भोपाल

सिस्टम सक्रिय नहीं होने से बिना बारिश गुजरेगी राखी, नौ दिनों तक होगी बूंदाबांदी

एमपी में मानसून के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बरसात नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून का कोई सिस्टम सक्रिय नहीं होने से ऐसी स्थिति बनेगी।

2 min read
Aug 26, 2023
एमपी में मानसून के संबंध में बड़ा अपडेट

एमपी में मानसून के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बरसात नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून का कोई सिस्टम सक्रिय नहीं होने से ऐसी स्थिति बनेगी। स्थानीय सिस्टम से कुछ जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार राखी का त्योहार बिना बरसात के गुजर जाने का अनुमान है।

प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से मानसून की सक्रियता में बेहद कमी आ गई है। प्रदेश में मानसून का कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं होने से ये स्थिति बनी है। शनिवार को भी सुबह से ही ऐसी ही स्थिति है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादल जरूर छाए हैं पर कहीं भी तेज बारिश की सूचना नहीं हैं।

खास बात यह है कि अगले 9 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है- मानसून की गतिविधियां कम होने से कहीं भी तेज बरसात नहीं हो रही है। खास बात यह है कि अगले 9 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। इस अवधि में कहीं भी भारी बरसात होने की संभावना नहीं है।

खासतौर पर रक्षाबंधन का पर्व अच्छे से मनाया जा सकता है- मौसम विभाग के मुताबिक अब 9 दिनों बाद ही तेज बारिश होगी। इस बीच कहीं कहीं स्थानीय सिस्टम से बरसात हो सकती है लेकिन अधिकांश जगहों पर हल्की बरसात या बूंदाबांदी ही होगी। ऐसे में लोगों को खासी राहत मिल सकती है। खासतौर पर रक्षाबंधन का पर्व अच्छे से मनाया जा सकता है।

बूंदाबांदी या हल्की बरसात भी लोकल सिस्टम से ही होने का अनुमान- प्रदेश में अगले 24 घंटों में भोपाल संभाग, इंदौर उज्जैन इलाके, ग्वालियर चंबल संभाग, शहडोल, सागर, जबलपुर— रीवा और नर्मदापुरम संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है। ये बूंदाबांदी या हल्की बरसात भी लोकल सिस्टम से ही होने का अनुमान है।

Published on:
26 Aug 2023 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर