मोहनजोदड़ो फिल्म की शूटिंग देखने के लिए शनिवार को भेड़ाघाट में रितिक रोशन के चाहने वाले उमड़ पड़े। शिवपिंडी, स्वर्गद्वारी, त्रिमूर्ति प्वाइंट, बंदरकूदनी में कई सीन शूट किए गए। शूटिंग के बाद रितिक पंचवटी पहुंचे तो फैन्स उनका दीदार करने वहां भी पहुंच गए। सड़क, घर की छत पर भीड़ देखते ही बनती थी। नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप राय, उपाध्यक्ष किशोर दुबे, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के सदस्य अनिल तिवारी, पाटन विधायक नीलेश अवस्थी, नीरज सिंह समेत शहरभर से आम और खास लोग फिल्म की शूटिंग देखने पहुंचे। रविवार को भी शूटिंग जारी रहेगी। शूटिंग के शॉट ड्रोन कैमरे से लिए गए।