24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिम युग का मानव बनकर ऋतिक ने चलाई घास की नाव

फिल्म की शूटिंग देखने उमड़ा फै न्स का सैलाब, युवा खतरनाक पहाडि़यों पर चढ़कर भी लेते रहे फिल्म की शूटिंग का लुत्फ

3 min read
Google source verification

image

Prem Shankar Tiwari

Oct 31, 2015

केप्शन- भेड़ाघाट स्वर्गद्वारी में चल रही फिल्म शूटिंग का दृश्य
जबलपुर।
भेड़ाघाट, स्वर्गद्वारी की संगमरमरी वादियां शनिवार को रितिक...रितिक के नारों से गूंज उठीं। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था से बचकर फैन्स स्वर्गद्वारी के दुर्गम मार्ग से होते हुए शूटिंग स्थल पहुंचे पहुंच गए और डांसिंग सुपर स्टार ऋतिक रोशन की अदाकारी का दीदार किया। ऋतिक यहां मोहनजोदड़ो सभ्यता के आदिम युग के मानव के वेश में घांस-फू स की नौका चलाते हुए नजर आए।

ऋतिक को देखकर फै न्स क्रे जी हो गए। कहो न प्यार है, बैंग-बैंग, जादू और कोई मिल गया का शोर चारों तरफ गूंज रहा था। एेसी भीड़ उमड़ी कि पुलिस के लिए भी फै न्स पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। स्वर्गद्वारी से लेकर त्रिमूर्ति प्वाइंट, बंदरकूदनी, शिवपिंडी, जिस भी प्वाइंट पर सीन शूट किए जा रहे थे, फै न्स एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी तक उछल-कूद मचाते पहुंच जाते थे। फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवरीकर के निर्देशन में सुबह 11 बजे से शाम 4.45 बजे तक शूटिंग चली। रविवार को सुबह से फिर शूटिंग शुरू होगी।


धनुष से साधा निशाना

आदिम युग के मानव की वेशभूषा में रितिक घास-फू स की नौका पर सवार होकर धनुष से निशाना लगा रहे थे। इस सीन को शूट करने के लिए आठ बार रीटेक किया गया। ड्रोन कैमरे ने 10 उड़ान भरीं। शूटिंग सुबह 11 से शाम 4.45 बजे तक चली। संगमरमरी वादियों में सुरक्षा कारणों से चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था।

उमड़ पड़ी भीड़

मोहनजोदड़ो फिल्म की शूटिंग देखने के लिए शनिवार को भेड़ाघाट में रितिक रोशन के चाहने वाले उमड़ पड़े। शिवपिंडी, स्वर्गद्वारी, त्रिमूर्ति प्वाइंट, बंदरकूदनी में कई सीन शूट किए गए। शूटिंग के बाद रितिक पंचवटी पहुंचे तो फैन्स उनका दीदार करने वहां भी पहुंच गए। सड़क, घर की छत पर भीड़ देखते ही बनती थी। नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप राय, उपाध्यक्ष किशोर दुबे, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के सदस्य अनिल तिवारी, पाटन विधायक नीलेश अवस्थी, नीरज सिंह समेत शहरभर से आम और खास लोग फिल्म की शूटिंग देखने पहुंचे। रविवार को भी शूटिंग जारी रहेगी। शूटिंग के शॉट ड्रोन कैमरे से लिए गए।


चुनौतीपूर्ण रही पुलिस की ड्यूटी

सुरक्षा कारणों से शिवपिंडी से आगे नौकाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इसके कारण जल मार्ग से लोग शूटिंग स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे थे। हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं में फिल्म की शूटिंग देखने को लेकर जबर्दस्त उत्साह था। उत्साहित युवाओं ने शूटिंग देखने के लिए स्वर्गद्वारी पहुंच के दुर्गम मार्ग को चुना। वे खतरनाक चट्टानों पर चढ़कर फिल्म यूनिट को फॉलो करते रहे। इस दौरान उन्हें संभालना पुलिस के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण था।

मिनिट टू मिनिट

-11.00 से 12.00 बजे पंचवटी में रितिक पर फिल्माए गए शॉट

-1.30 पूरी यूनिट ने स्वर्गद्वारी में किया लंच

-1.35 घांस-फू स की नाव में सवार हुए रितिक

-1.40 नौका पर रितिक ने डिप्स लगाई और फिर अम्ब्रेला की ओट में आ गए

-1.45 दो और नौकाओं पर रितिक के हमशक्ल हुए सवार

-1.50 शूटिंग यूनिट का काफिला आगे बढ़ा

-1.55 आदिम युग के वासियों की वेशभूषा में रितिक नौका चलाते बंदरकूदनी की ओर आगे बढ़े

-2.10 बंदरकूदनी से होते हुए का कफिला त्रिमूर्ति प्वाइंट पहुंचा

-2.20 शूटिंग यूनिट शिवपिंडी पहुंची, 20 मिनट शूटिंग चली

-2.40 वापस टीम शिवपिंडी पहुंची

-2.45 त्रिमूर्ति प्वाइंट बड़ी नौकाओं को चट्टानों से बांध दिया गया

-2.50 घास-फू स की तीन नौकाओं में सवार आदिम वासियों पर शॉट फिल्माए

-3.30 आदिमवासियों ने हाथों में तीर-धनुष थामा

-3.35 तीर-धनुष से निशाना लगाने का अभ्यास शुरू

ये भी पढ़ें

image
-3.40 ड्रोन कैमरे से शूटिंग शुरू

-3.50 से 4.45 तक 8 बार हुआ रीटेक

संबंधित खबरें

-4.40 पैकअप, रितिक पंचवटी रेस्ट हाउस रवाना

-5.15 फै न्स की भीड़ भागकर पंचवटी पहुंची

-5.20 सड़क, छतों पर हर तरफ उमड़ी फै न्स की भीड़

-5.45 बजे कार में सवार होकर रितिक रेस्ट हाउस से बाहर निकले, कार से हाथ बाहर हाथ निकालकर फैन्स का अभिवादन किया, रितिक-रितिक के शोर से भेड़ाघाट गूंज उठा

-6.00 बजे भेड़ाघाट चौराहा मार्ग पर लगा जाम, बड़ी संख्या में लोग लम्हेटाघाट मार्ग से शहर वापस लौटे

झलकियां

-रितिक की एक झलक पाने दिनभर बेताब थे फै न्स

-संगमरमर की खतरनाक पहाडि़यों में चप्पे-चप्पे पर थे युवा

-रितिक-रितिक की आवाज से गूंज रही थीं वादियां

-बच्चे, युवा, बुजुर्ग वादियों में सबका जमावड़ा

-न्यू भेड़ाघाट की ओर से भी शूटिंग देखने पहुंचे लोग

-ड्रोन कैमरे ने शॉट कैद करने 10 बार भरी उड़ान

-सुबह से शाम तक दिखा जबर्दस्त क्रे ज-

-जान दांव पर लगाकर शूटिंग देखने पहुंचे फैन्स

-सभी करते रहे मगरमच्छ से फाइटिंग का इंतजार

-शिवपिंडी पर बनाया गया था सुरक्षा प्वाइंट

-हर पहाड़ी पर तैनात था पुलिस बल

-पंचवटी पर तैनात थे तीन थानों के प्रभारी

-मगरमच्छ ओढ़े थे चादर