22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशियाड सर्कस, कव्वाली सहित 10 प्रदेशों के सैकड़ों कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

30 नवम्बर से राजा भोज की नगरी में भोजपाल मेले का भव्य आगाज

2 min read
Google source verification
एशियाड सर्कस, कव्वाली सहित 10 प्रदेशों के सैकड़ों कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

एशियाड सर्कस, कव्वाली सहित 10 प्रदेशों के सैकड़ों कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

भोपाल. झीलों की नगरी भोपाल में भेल दशहरा मैदान पर राजा भोज की स्मृति में भेल जनसेवा समिति द्वारा भोजपाल महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। 30 नवम्बर से शुरू होने वाले इस मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेला संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि इस बार मेले में देश के प्रसिद्ध एशियाड सर्कस के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें रशियन, अफ्रीकन कलाकारों के साथ ही पुडूचेरी, त्रिपुरा, केरला के साथ ही नार्थ इस्ट के कई राज्यों के कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि सर्कस टीम में 100 मुख्य कलाकारों के साथ ही करीब 250 लोग शामिल होंगे, जिनके द्वारा एक दिन में तीन से चार शो की प्रस्तुति दी जाएगी। सर्कस में बच्चों के लिए खास डॉग शो, पैरेट शो के साथ ही जोकर अपने करनामें दिखाएंगे। इसके साथ ही अलग-अलग सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे, जिसके लिए मेला परिसर में भव्य मंच बनाया जा रहा है।

सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील होगा
मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों एवं बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस, एरोप्लेन, मिनी टे्रन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाइना बाउंसी, वॉटर वोट, जम्पिंग, चकरी आकर्षक झूला स्विंग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग- विरंगे कई झूले जो बच्चों का मन लुभाने से नहीं रोक पाएंगे। स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले मेले में आकर्षक का केंद्र होंगे।

सेल्फी जोन
मेला परिसर में पहुंचने वाले युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां बनाए जाने वाला ट्रेडिशनल सेल्फी जोन होगा। मेले में आने वाले युवाओं के साथ ही अन्य लोग भी खुद की सेल्फी के साथ ही परिजनों और दोस्तों के साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते।

महोत्सव मेला के आयोजन
- भव्य स्वागत द्वार एवं सांस्कृतिक मंच्र
- विभिन्न प्रकार के आकर्षक सेल्फी जोन
- मेला परिसर एवं पार्किंग स्थल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी।
- मेले में करीब 400 दुकानों के विभिन्न प्रकार के स्टॉल रहेंगे।

व्यापारिक केंद्र
- प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल, विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले-खेलकूद के स्टॉल आदि महोत्सव के आकर्षक होंगे।