भोपाल

सैकड़ों हाजियों ने जमा किए दस्तावेज, हज हाउस में लग रहा जमावड़ा

- हजयात्रा के लिए दस्तावेज जमा करने प्रदेश भर से आ रहे लोग - जिलों के तय कर दिए गए काउंटर - 14 अप्रेल आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख

less than 1 minute read
Apr 10, 2023
,,

भोपाल। हजयात्रा पर जाने के लिए चयनित सैकड़ों हाजी अपने दस्तावेज हज कमेटी में जमा कर चुके हैं। अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ रही है। सिंगारचोली िस्थत हज हाउस में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हर रोज लोग पहुंच रहे हैं। स्टेट हज कमेटी के दफ्तर में भी यह प्रक्रिया चल रही है।

यहां पांच काउंटर बनाए गए हैं। इसके बाद भी कतारें लग रही है। सोमवार को करीब एक हजार लोगों ने पहली किस्त की स्लिप के साथ दस्तावेज जमा किए। प्रदेश से 5892 लोग हजयात्रा पर जाएंगे। सेंट्रल हज कमेटी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक में यह किश्त जमा कराने के निर्देश दिए हैं। 14 अप्रेल इसकी अंतिम तारीख है।

जून जुलाई में होगी यात्रा
हजयात्रा जून और जुलाई के बीच होगी। इसका कुल कितना खर्च होगा अभी यह तय नहीं हुआ है। तय होने के बाद बकाया राशि दूसरी किश्त के रूप में जमा होगी।

81800 है पहली किश्त

सेंट्रल हज कमेटी के निर्देश के तहत 14 अप्रेल दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख है। इस दौरान प्रत्येक हज यात्री को पहली किश्त के रूप में 81800 के हिसाब से भरा हुआ बैंक चालान या ऑनलाइन जमा की गई रसीद देनी है। इसके साथ पासपोर्ट साइज फोटो, ओरिजिनल पासपोर्ट, पासपोर्ट की फोटो कॉपी, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, कोविड19 वैक्सीन सर्टिफिकेट, कैंसल चैक जमा कराने है।

Published on:
10 Apr 2023 10:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर