
भोपाल। राज्य सरकार ने शनिवार को आईएएस अफसरों के प्रमोशन आदेश जारी किए। इसमें 1994 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव, 2002 बैच के अफसरों को सचिव पद पर प्रमोशन दिया गया है। 2005, 2009 व 2014 बैच के आईएएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 3 दर्जन अफसरों को भी प्रमोशन।
ये प्रमुख सचिव बने
संजय कुमार शुक्ला एमडी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर, विवेक अग्रवाल आयुक्त नगरीय प्रशासन, रश्मि अरुण शमी सचिव जीएडी, हरिरंजन राव सचिव सीएम, मनीष रस्तोगी एमडी रोड डेवलपमेंट कार्पो., पल्लवी जैन गोविल आयुक्त स्वास्थ्य, दीपाली रस्तोगी आयुक्त जनजाति, शिवशेखर शुक्ला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, एसके पॉल कमिश्नर रीवा, आरुण कोचर आयुक्त आबकारी
सचिव पद पर प्रमोशन
वर्ष 2002 के आईएएस अफसरों को एडीशनल सेक्रेटरी से सेक्रेटरी बनाया है। इनमें अजीत कुमार संचालक बजट, एम सेलवेन्द्रन अपर सचिव राजस्व विभाग, बी चंद्रशेखर अपर सचिव सीएम, अशोक भार्गव अपर आयुक्त उज्जैन, डॉ. मसूद अख्तर सचिव राज्य सूचना आयोग, राजेन्द्र सिंह अपर सचिव राजस्व, जनक कुमार जैन कलेक्टर छिंदवाड़ा, राजेश बहुगुणा अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर, महेन्द्र चंद चौधरी कलेक्टर जबलपुर, आनंद कुमार शर्मा अपर आयुक्त इंदौर, दयाल दास अग्रवाल अपर आयुक्त ग्वालियर, रजनीश कुमार श्रीवास्तव अपर सचिव राजस्व।
16 को प्रवर श्रेणी
राहुल जैन कलेक्टर ग्वालियर, जीवी रश्मि सीईओ मनेरगा, संजीव सिंह संचालक कौशल विकास, दुर्ग विजय सिंह कलेक्टर बालाघाट, शेखर वर्मा उप सचिव गृह, अजय सिंह गंगवार सचिव शिक्षा मंडल, अरुण गुप्ता एमडी डेयरी फेडरेशन, अशोक कुमार वर्मा कलेक्टर खरगौन, राजेश कुमार जैन कलेक्टर गुना, रविन्द्र सिंह एमडी हाउसिंग बोर्ड, पतिराम कतरोलिया उप सचिव आयुष, अमर सिंह बघेल अपर आयुक्त शहडोल, आशीष सक्सेना कलेक्टर झाबुआ, अजय कुमार शर्मा कलेक्टर अनूपपुर, भगत सिंह कुलेश अपर आयुक्त रीवा शामिल हैं। 2003 कॉडर के रविन्द्र मिश्रा अपर आयुक्त भोपाल को भी प्रमोशन मिला है।
कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड
प्रियंका दास, अवनीश लवानिया, तरुण कुमार पिथोड़े, सुफिया फारुकी वली, अभिषेक सिंह, धनराजू एस, इलैया राजा टी, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, तेजस्वी नायक, श्रीकांत बनोठ, उमेश कुमार, आशीष कुमार, शैलवाला मार्टिन, जगदीश चंद्र जटिया, वेद प्रकाश, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रबल सिपाहा, शशि भूषण सिंह, सतेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, अमर पाल सिंह।
14 को वरिष्ठ समयमान वेतनमान
2014 बैच के अवि प्रसाद, आशीष वशिष्ठ, साकेत मालवीय, शीतला पटले, तनवी हुड्डा, रिशव गुप्ता, आदित्य सिंह, लोकेश कुमार जांगिड़, अंकित अस्थाना, नेहा मीना, अरुण कुमार विश्वकर्मा, ऋजु वाफना, भव्या मित्तल, क्षितिज सिंघल को वरिष्ठ समयमान वेतनमान मिला है।
सीएम सचिवालय में चार प्रमुख सचिव
प्रमोशन के बाद सीएम सचिवालय में चार प्रमुख सचिव हो गए हैं। अशोक वर्णवाल, एसके मिश्रा पहले से ही प्रमुख सचिव के तौर पर पदस्थ हैं। प्रमोशन के बाद हरिरंजन राव और विवेक अग्रवाल भी प्रमुख सचिव हो गए हैं। अभी ये सीएम सचिवालय में सचिव हैं। इनके प्रमोशन के बाद यहां चार प्रमुख सचिव हो गए हैं।
Published on:
31 Dec 2017 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
