
IAS Transfer
IAS Transfer in Mp: मध्यप्रदेश में चल रहा ट्रांसफर का सिलसिला फिर से जारी होने वाला है, जो कुछ समय के लिए रुका हुआ था। इस समय प्रदेश में तबादलों के न होने की प्रमुख वजह मतदाता सूची के स्पेशल पुनरीक्षण कार्यक्रम को बताया जा रहा है। यदि किसी अधिकारी का ट्रांसफर किया जाता है, तो उसे चुनाव आयोग से पहले मंजूरी लेनी होगी। इसके बाद ही संबंधित मंत्री को दिये गए प्रभार वाले जिले और विभाग में ट्रांसफर की अनुमति मिल पाएगी।
यह तबादला एक्सप्रेस जनवरी 2025 से फिर से चलने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में रुके हुए आईएएस, आईपीएस, अनुविभागीय अधिकारी समेत लगभग 65 हजार बूथ लेवल अधिकारियों के ट्रांसफर पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका कारण यह है कि मतदाता सूची का काम 5 जनवरी 2025 तक जारी रहने का अनुमान है।
इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के आवेदन किए जाएंगे, जिनका परीक्षण कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसलिए, इन अधिकारियों का ट्रांसफर केवल मतदाता सूची के काम के बाद ही किया जाएगा।
प्रदेश में एक साथ 26 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अनुराग जैन को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे मंत्रालय स्तर पर तेजी से अपनी टीम का गठन करेंगे। इसी उद्देश्य से अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर एक सूची तैयार की गई है, जिसे अब मंजूरी भी मिल चुकी है।
Published on:
14 Nov 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
