7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सपायरी के 45 दिन पहले नहीं पहुंची डिलिवरी तो होगी कार्रवाई, ऐसे करें शिकायत

आपके घर ऑनलाइन खाद्य सामग्री एक्सपायरी के 45 दिन पहले पहुंचना जरूरी है। यदि इससे बाद में कोई प्रोडक्ट आता है तो आप एफएसएसएआइ(FSSAI) पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत (Online Delivery Rule ) दर्ज करा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
online delivery rule

Online Delivery Rule : आपके घर ऑनलाइन खाद्य सामग्री एक्सपायरी के 45 दिन पहले पहुंचना जरूरी है। यदि इससे बाद में कोई प्रोडक्ट आता है तो आप एफएसएसएआइ(FSSAI) पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत (Online Delivery Rule ) दर्ज करा सकते हैं। इस पर संबंधित डिलीवरी कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानी एफएसएसएआइ के ऑनलाइन खाद्य सामग्री की घर पर डिलीवरी(Online Delivery Rule) करने को लेकर लागू किए नए नियमों से यह स्थिति बन रही है। इसमें साफ किया गया है कि इन एजेंसी को प्रोडक्ट पर लेबल और उससे जुड़ी जानकारी सही से प्रकाशित करनी होगी। इसके अलावा प्रोडक्ट से जुड़े किसी भी तरह के गलत दावे साइट पर नहीं किए जाएंगे।

ऐसे समझें लेटलतीफी का गणित

● ऑनलाइन(Online Delivery Rule) सस्ते में फूड प्रोडक्ट देने के लिए कई बार कम एक्सपायरी बची हुई सामग्री को डिलीवर किया जाता है।

● रेट में हुए बदलाव के बाद प्रोडक्ट की लेबलिंग में छेड़छाड़ कर उसे डिलीवर किया जाता है।

● अब तक घर पर खाद्य पदार्थ की डिलिवरी के बाद इसके विरुद्घ कार्रवई करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।

इसलिए तय की समय सीमा

कई बार ऑनलाइन खाद्य डिलीवरी करने वाली कंपनियां तीन से छह माह की एक्सपायरी के पदार्थों की डिलिवरी करने में तेजी नहीं दिखाती हैं। समय सीमा कम बचने पर उन्हें डिलीवर कर देती हैं। ऐसे में उपभोक्ता तो पुरानी खाद्य सामग्री प्राप्त होती है।