
भोपाल. अगर आपने भी घर में कुत्ते पाल रखें हैं, तो ये कन्फर्म कर लें कि वे हर किसी को तो नहीं काटते हैं, क्योंकि अगर वे ऐसा करते हैं, तो इस समस्या का बेवजह लोग शिकार हो जाएंगे, जिसका खामियाजा आपको भी भुगतना पड़ सकता है, ऐसा ही एक मामला होने पर पीडि़त पक्ष ने संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
कुत्ता पालने वाले परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज
प्रभात चौराहा स्थित गुरुनानकपुरा कॉलोनी में विगत दिवस पालतू कुत्तों ने 5 वर्षीय मासूम हर्ष साहू पर हमला कर दिया। कुत्तों ने अन्य बच्चों को भी खदेडऩे का प्रयास किया। कॉलोनी के लोगों ने स्थिति को नियंत्रित कर नगर निगम और पुलिस को मामले की सूचना दी। बच्चे के पिता दिनेश और दादा राजेंद्र साहू कॉलोनी के लोगों को लेकर ऐशबाग थाने पहुंचे। उन्होंने कुत्ता पालने वाले बाथम परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संबंधित पशु प्रेमी परिवार को समझाइश देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों पर हमले किए
कार्रवाई से असंतुष्ट कॉलोनी के मिथिलेश सोनी, रितु सोनी, बच्चे के माता-पिता और अन्य ने कहा कि इससे पहले भी बाथम परिवार के कुत्तों ने स्थानीय लोगों पर हमले किए हैं। एक बार नगर निगम की टीम इन्हें पकड़कर ले गई थी, लेकिन बाथम परिवार के मुखिया ने रसूख का इस्तेमाल कर वापस इन्हें छुड़वा लिया था। ऐशबाग थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया को लिखित शिकायत देकर नागरिकों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
28 Feb 2022 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
