
यदि आप भविष्य में किसी सरकारी सुविधा का लाभ उठाना हो तो अपने एलपीजी कनेक्शन को जल्द से जल्द इ-केवायसी करवा लेना चाहिए। 1 दिसंबर 2023 से यह सुविधा तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुरू कर दी है। एक महीने से अधिक समय हो जाने के बाद भी अभी तक इ-केवायसी कराने वालों की संख्या बमुश्किल 10 फीसदी हुई है। कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है जबकि प्रत्येक एलपीजी डीलर के यहां यह सुविधा उपलब्ध है।
दरअसल भारत सरकार ने 1 दिसंबर से तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (आइओसी, एचपीसीएल एवं बीपीसीएल) के निर्देश पर एलपीजी वितरकों के द्रारा एलपीजी कनेक्शन को इ-केवायसी किया जा रहा है। इस सुविधा का उद्देश्य यह है कि किसी भी सरकारी योजना या सब्सिडी (भविष्य में शुरू होती है तो) का लाभ मिल सकेगा। यानी केवायसी कराने के उपरांत ग्राहकों को डीबीटीेएल योजना के तहत निर्वाद सब्सिडी मिलती रहेगी। जानकारों का कहना है कि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक व्यक्ति के नाम से एक से अधिक कनेक्शन ले रखे हैं, इसकी भी जानकारी सामने आ जाएगी।
क्या करना होगा
इ-केवायसी करवाने के लिए अपने क्षेत्र के संबंधित एलपीजी डीलर (जहां से सिलेंडर की सप्लाई होती है) के यहां अपना आधार कार्ड और एलपीजी कनेक्शन संबंधी दस्तावेज ले जाना होगा। एजेंसी पर दस्तावेजों की जांच के साथ ही डिजिटल वेरिफिकेशन हो जाएगा।
एलपीजी कनेक्शनों की संख्या
पूरे मध्यप्रदेश में उज्जवला और सामान्य हितग्राहियों को मिलाकर एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या डेढ़ करोड़ एवं भोपाल जिले में सभी मिलाकर 6 लाख से अधिक एलपीजी उपभोक्ता है। 1 दिसंबर से अब तक बमुश्किल 10 फीसदी ग्राहकों ने ही अपने एलपीजी कनेक्शन को इ-केवायसी करवाया है।
----------------
समस्त उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है कि वे अपने एलपीजी कनेक्शन को इ-केवायसी करवाने के लिए अपने क्षेत्र के डीलर से संपर्क करें। इसके लिए जिसके नाम गैस कनेक्शन है, उस उपभोक्ता को स्वयं गैस एजेंसी पर पहुंचना होगा। इससे सरकार द्वारा समय-समय पर दी गई सुविधाओं का डीबीटीएल योजना के तहत निर्वाद लाभ मिल सकेगा।
आरके गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष
ऑल इंडिया एलपीजी डीलर एसोसिएशन
Updated on:
06 Jan 2024 12:37 am
Published on:
06 Jan 2024 12:36 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
