
IMD Alert : आमतौर पर अप्रैल के महीने में गर्मी अपनी चरम पर रहती है। लेकिन, मध्य प्रदेश में मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। इसी के चलते बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में अचानक बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई, जिसने संबंधित श्रेत्रों के किसानों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
आपको बता दें कि, बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, मंदसौर, धार समेत कई जिलों में न सिर्फ झमाझम बारिश दर्ज की गई, बल्कि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। साथ ही ट्रफ लाइन प्रदेश के बीच से होकर गुजर रही है। इसका असर अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा, जिससे कई जिलों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदा पुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं।
Updated on:
03 Apr 2025 11:41 am
Published on:
03 Apr 2025 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
