scriptIMD alert for 96 hours of heavy rain in Gwalior Sheopur | 96 घंटों तक होगी भारी बारिश, ग्वालियर में यलो, श्योपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी | Patrika News

96 घंटों तक होगी भारी बारिश, ग्वालियर में यलो, श्योपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

locationभोपालPublished: Jul 01, 2023 08:23:15 am

Submitted by:

deepak deewan

अगले चार दिनों तक प्रदेश में जोरदार बरसात की संभावना है और मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।

 

alert_gwl.png
मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया
भोपाल. एमपी में मानसून लगातार मेहरबान है। प्रदेशभर में अभी भी कई जगहों पर बरसात हो रही है। जून माह की विदाई भी झमाझम बरसात के साथ हुई। ग्वालियर चंबल इलाका तो पूरी तरह तरबतर हुआ। ग्वालियर के साथ ही भिंड, दतिया, मुरैना, शिवपुरी और श्योपुर में जबर्दस्त बारिश हुई। ग्वालियर में बारिश का करीब 7 दशक का रिकार्ड टूटा। अगले चार दिनों तक प्रदेश में जोरदार बरसात की संभावना है और मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.