कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर, पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दो प्रदेश में नहीं है बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि प्रदेश में अगले दो दिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगी। 29 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में चक्रवात एक्टिव हो जाएगा। लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव हो जाएगा। जिसका प्रभाव प्रदेश में दो दिन बाद देखने को मिलेगा। अभी ट्रफ लाइन शिवपुरी और सीधी से होकर गुजर रही है।