
मानसून ट्रफ लाइन व बंगाल की खाड़ी के सिस्टम से बारिश की अनुकूल परिस्थिति बनी हुई है। मंगलवार को दोपहर में आसमान साफ होने की वजह से सूरज की तल्खी बढ़ गई, जिससे दिन में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्मी के कारण शाम को बादल छाए रहे, लेकिन हल्की बूंदबांदी ही हो सकी, हालांकि बूंदाबांदी से शाम को मौसम में हल्की ठंडक आ गई। अधिकतम तापमान 35.4 डिसे रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 1.9 डिसे कम रहा।
ये सिस्टम सक्रिय, जो मौसम को करेंगे प्रभावित
जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके सक्रिय होने से मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में है। मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की तराई में होने से बंगाल की खाड़ी का सिस्टम उत्तर की ओर बढ़ रहा है। दो से पांच अगस्त के बीच इस सिस्टम से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। ग्वालियर में भी बारिश होगी।
heavy rain का अलर्ट जारी
3 अगस्त-ग्वालियर और जबलपुर में हल्की बारिश होने का अनुमान है। कुछ जगहों पर तेज बारिश की भी संभावना है। उज्जैन में भारी बारिश होने का अलर्ट है।
4 अगस्त- एमपी मौसम विभाग की मानें भोपाल इंदौर में भारी बारिश का अलर्ट है। सांवेर, सोनकच्छ, हातोद, महू में भी बारिश होने के आसार हैं।
5 अगस्त- बैतूल, रतलाम, उज्जैन, आगर, छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास जिले में वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।
6 अगस्त- नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, धार, शाजापुर, मंदसौर, नीमच जिले में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
02 Aug 2023 11:50 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
