21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री मानसून..3 वेदर सिस्टम एक्टिव, 3 जून तक ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम

IMD Forecast: जून के दूसरे हफ्ते में मानसून के मध्यप्रदेश में दस्तक देने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है...।

2 min read
Google source verification
mp weather

mp weather (फोटो सोर्स- पत्रिका)

IMD Forecast: मध्यप्रदेश में नौ तपा में भी बारिश हो रही है और प्री मानसून एक्टिव नजर आ रहा है। शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और तेज हवा चली जिसके कारण लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत रही। मौसम विभाग की मानें तो 3 जून तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और कई जिलों में तेज आंधी व बारिश होगी। अनुमान जताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मानसून जून के दूसरे सप्ताह के अंत तक दस्तक दे सकता है।

वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव

पश्चिमी राजस्थान, मध्य उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात सक्रिय हैं। एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से होकर पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवातों के असर से मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। हालांकि अरब सागर में कोई नया सिस्टम नहीं बना है, इसलिए फिलहाल जोरदार बारिश की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें- शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने पकड़ी शॉपिंग की जिद, बाजार पहुंचते ही हुआ ये..

3 जून तक ऐसा रहेगा मौसम


1 जून रविवार- मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में बिजली गिरने और तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

2 जून सोमवार - मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर, गुना, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सिहोर, भोपाल, गुना, राजगढ़, शाजापुर, देवास, इंदौर, उज्जैन, आगरमालवा, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम , मंदसौर, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडौरी जिलों में बिजली गिरने और तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

3 जून मंगलवार- मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

यह भी पढ़ें- रात 3 बजे बेटी को दोस्तों से मिलने से रोका तो माता-पिता पर कराई FIR..