6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात 3 बजे बेटी को दोस्तों से मिलने से रोका तो माता-पिता पर कराई FIR..

mp news: 10वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी ने माता-पिता पर लगाया मानवीय स्वतंत्रता के हनन का आरोप, दर्ज कराई FIR...।

less than 1 minute read
Google source verification
BHOPAL NEWS

प्रतीकात्मक तस्वीर। (सोर्स- AI)

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग बेटी को माता-पिता ने रात 3 बजे दोस्तों से मिलने जाने से रोका तो बेटी ने माता-पिता के खिलाफ ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। नाबालिग बेटी ने माता पिता पर मानवीय स्वतंत्रता के हनन के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। इतना ही नहीं इस बेटी ने माता-पिता पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

बेटी ने माता-पिता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

मामला भोपाल के हनुमानगंज थाना इलाके का है जहां रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में नाबालिग ने बताया है कि उसके माता-पिता अक्सर उसे उसके दोस्तों से मिलने से रोकते हैं और बात न मानने पर उसके साथ मारपीट करते हैं। बेटी ने माता-पिता पर मानवीय स्वतंत्रता के हनन का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- उल्टी करते समय ट्रेन से गिरी नवविवाहिता, पति आधे किमी. तक कंधे पर लाश लेकर चला..

रात 3 बजे दोस्तों से मिलने रोका

नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने जब उसके माता-पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि बेटी रात को तीन बजे दोस्तों से मिलने के लिए जा रही थी उसकी भलाई के लिए उसे ऐसा करने से रोका था। पुलिस का कहना है कि नाबालिग बेटी ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। माता-पिता से भी बातचीत की जा रही है । दोनों पक्षों की बात जानकर आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर से चलेंगी..