
प्रतीकात्मक तस्वीर। (सोर्स- AI)
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग बेटी को माता-पिता ने रात 3 बजे दोस्तों से मिलने जाने से रोका तो बेटी ने माता-पिता के खिलाफ ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। नाबालिग बेटी ने माता पिता पर मानवीय स्वतंत्रता के हनन के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। इतना ही नहीं इस बेटी ने माता-पिता पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
मामला भोपाल के हनुमानगंज थाना इलाके का है जहां रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में नाबालिग ने बताया है कि उसके माता-पिता अक्सर उसे उसके दोस्तों से मिलने से रोकते हैं और बात न मानने पर उसके साथ मारपीट करते हैं। बेटी ने माता-पिता पर मानवीय स्वतंत्रता के हनन का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने जब उसके माता-पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि बेटी रात को तीन बजे दोस्तों से मिलने के लिए जा रही थी उसकी भलाई के लिए उसे ऐसा करने से रोका था। पुलिस का कहना है कि नाबालिग बेटी ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। माता-पिता से भी बातचीत की जा रही है । दोनों पक्षों की बात जानकर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
29 May 2025 05:57 pm
Published on:
29 May 2025 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
