19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में फिर बदलने वाला है मौसम, इन 31 जिलों में होगी धुंआधार बारिश, ओलावृष्टी रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में के मौसम फिर बदलने वाला है। शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। इसी के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
western_disturbance_effect_in_mp_heavy_rain_hail_storm_1.jpg

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में के मौसम फिर बदलने वाला है। शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। इसी के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है। इस कारण तापमान में गिरावट के साथ नए साल से कंपकंपाती ठंड की उम्मीद है। सर्द हवाएं चलने का अनुमान है। शनिवार को एक दर्जन भर जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम साफ होने के बाद तीन-चार जनवरी से न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा।

एमपी में इसलिए बदलेगा मौसम
- जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोक्ष सक्रिय हो रहा है, जिससे उत्तर पश्चिम हवा चलेगी और अरब सागर से नमी आएगी। इस वजह से कोहरे में कमी आएगी।
- बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय घेरा बना है। इस कारण पूर्वी हवा चलेगी, जिसकी वजह से मौसम बदलेगा।
- साल की विदाई और 2024 का स्वागत बारिश के साथ हो सकता है। साथ ही बादल छाएंगे। आसमान साफ होने पर सर्दी की वापसी फिर से होगी।
- उत्तरी हवा चलने पर सर्दी तीखी होगी।

एमपी के इन शहरों में यहां होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं तो इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। मावठा-बादल के बाद तेज ठंड शुरू होगी। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में ठंडक रही। ग्वालियर और खजुराहो सबसे ठंडे रहे। यहां दिन का पारा 17.4 से 18.2 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

आगे ऐसा रहेगा मौसम...

- ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश के आसार।
- इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है।