8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए जरूरी खबर, 10वीं-12वीं का एग्जाम शेड्यूल घोषित

MP Board Exam Shedule : एमपी बोर्ड की ओर से आयोजित की गई 10वीं और 12वीं परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए अपनी साल बचाने का एक और मौका दिया गया है।

2 min read
Google source verification
MP Board Exam Shedule

बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए जरूरी खबर

MP Board Exam Shedule : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड की ओर से आयोजित की गई 10वीं और 12वीं परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए अपनी साल बचाने का एक और मौका दिया गया है। उनके साथ वो छात्र भी परीक्षा दे सकते हैं, जो बोर्ड परीक्षा में आए अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है।

दरअसल, हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी द्वितीय परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। असफल विद्यार्थी 17 जून से 5 जुलाई 2025 के बीच दूसरी परीक्षा दे सकेंग। इसके लिए कल 21 मई यानी आज परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम दिन है। इसके लिए स्टूडेंट्स को www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाना होगा और उसमें परीक्षा फॉर्म सबमिट कराना होगा।

यह भी पढ़ें- एमपी में 1 जून से लागू हो रहा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, जल्दी EKYC कराए वरना नहीं मिलेगा राशन

नई शिक्षा नीति के तहत हुआ फैसला

अगर कोई अपना रिजल्ट का इंप्रूवमेंट करना चाहता है तो वह भी परीक्षा में बैठ सकेगा। देश में मध्य प्रदेश यह प्रयोग करने वाला तीसरा राज्य बन गया है। ये फैसला नई शिक्षा नीति-2020 (NEP2020) के तहत लिया गया है।

कब से कबतक होंगे एग्जाम

-हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) की द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।

-हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें- कनाडा के हेल्थ मिनिस्टर को चुनाव हराकर सांसद बने इंदौर के अमरजीत सिंह गिल, ग्रहण की शपथ

इस साल के रिजल्ट ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड

बता दें कि, इस शेक्षणिक सत्र में जहां एक तरफ 10वीं बोर्ड परीक्षा में 76.22 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं तो वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 74.48 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि, इस साल बोर्ड परीक्षा के परिणामों ने पिछले 15 साल के उत्तीर्ण प्रतिशत का रिकॉर्ड तोड़ा है। हर साल की तरह इस साल भी बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल बनी। प्रज्ञा ने 500 में 500 अंक हासिल किए। वो सिंगरौली की रहने वाली है। जबकि 12वीं में सतना की रहने वाली प्रियल ने सबसे अधिक नंबर 500 में से 492 हासिल किए।