5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रैल में 18.72 करोड़ रुपए की अतिरिक्त बिजली खर्च होगी, नई दर से भी बढ़ेंगे छह करोड, प्रति उपभोक्ता 412 रुपए भार बढ़ेगा

ऐसे समझे स्थिति ऐसे समझे गर्मी से बढ़ेगा बिल कोट्सउपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में उपकरणों के उचित उपयोग के लिए जागरूकता बढ़ा रहे हैं, जिससे बिल ज्यादा न बढ़े। गर्मियों में बिजली की औसत खपत बढऩे की स्थिति बनती है। उपभोक्ता बिजली उपयोग में सतर्कता रखे तो बिल नहीं बढ़ेगा।

2 min read
Google source verification
Expensive Electricity in MP

Expensive Electricity in MP

  • 24 करोड़ यूनिट बिजली खर्च कर देंगे हम, मार्च में ये 21.66 करोड़ यूनिट थी खपत
  • बिजली कंपनी की रिपोर्ट में यह अनुमान, 2.34 करोड़ यूनिट बिजली की खपत बढ़ी
  • बिजली की नई दरें भी प्रतियूनिट 25 पैसे औसत बिल बढ़ाएगा, इससे छह करोड़ रुपए अतिरिक्त बिल बनेगाभोपाल.शहर के 25 लाख उपभोक्ता अप्रेल में 18.72 करोड़ रुपए की अतिरिक्त बिजली खर्च कर देंगे। अप्रेल में कुल 24 करोड़ यूनिट बिजली खर्च का अनुमान है जो मार्च 2025 की तुलना में 2.34 करोड़ यूनिट ज्यादा है। इससे प्रति उपभोक्ता इस माह औसतन 312 रुपए का बिजली बिल ज्यादा बनने की स्थिति बन रही है। इसमें इस माह से बिजली की नई दर के आधार पर प्रतियूनिट 25 पैसे भी जुड़ेंगे, जिससे बिल राशि में छह करोड़ रुपए की बढ़ोतरी होगी। 24.72 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बिल बनेगा तो प्रतिउपभोक्ता 412 रुपए ज्यादा बिल आने की स्थिति बनेगी।बिजली कंपनी की रिपोर्ट में ये स्थिति सामने आई है। गर्मी से बचने अतिरिक्त उपकरण चलने से शहर के बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बिजली खपत से बिजली बिल का भार बढ़ेगा। बिजली कंपनी के इस अनुमान- आंकलन को झूठा साबित करना है तो फिर अभी बिजली बचाने के उपाय करें। इससे खपत घटेगी, बिल में भी राहत मिलेगी।

ऐसे समझे स्थिति

  • मार्च 2025 के 31 दिनों में शहरी उपभोक्ताओं ने 21.66 करोड़ यूनिट बिजली खर्च की थी। 31 दिनों की औसत खपत 69.87 लाख यूनिट रोजाना बनी। इससे 173 करोड़ रुपए का बिल बनाया गया।
  • अप्रेल में अब तक औसतन रोजाना 80.62 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही है। 80 लाख यूनिट औसत खपत के आधार पर 24 करोड़ यूनिट कुल खपत होगी। इससे 192 करोड़ रुपए का बिजली बिल बनेगा। मार्च से करीब 19 करोड़ रुपए ज्यादा रहेगा।
  • 25 पैसे प्रतियूनिट बिजली की नई दर से बढ़ेगा। 24 करोड़ यूनिट की खपत में ये छह करोड़ रुपए अतिरिक्त बिल जोड़ेगा। बिजली बिल में नई दरों से 100 रुपए की अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी।

ऐसे समझे गर्मी से बढ़ेगा बिल

  • 173 करोड़ रुपए बिजली बिल बना था मार्च 2025 में
  • 43.52 करोड़ रुपए की अतिरिक्त बिजली खर्च का अनुमान अप्रेल 2025 में
  • 216 करोड़ रुपए का बिजली खर्च करेंगे अप्रेल 2025 में शहरी उपभोक्ता

कोट्स
उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में उपकरणों के उचित उपयोग के लिए जागरूकता बढ़ा रहे हैं, जिससे बिल ज्यादा न बढ़े। गर्मियों में बिजली की औसत खपत बढऩे की स्थिति बनती है। उपभोक्ता बिजली उपयोग में सतर्कता रखे तो बिल नहीं बढ़ेगा।

  • क्षितिज सिंघल, एमडी मध्यक्षेत्र