15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयकर विभाग की कार्रवाई

नीमच, मंदसौर, जावरा से लेकर दिल्ली तक फैला है नेटवर्क, ज्यादातर कच्चे बिलों पर हो रहा था तेल का कारोबार

2 min read
Google source verification
scrap dealer send to jail in case of income tax theft

income tax

भोपाल/जावरा/नीमच. प्रदेश के नीमच, जावरा और मंदसौर के तेल कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 33 ठिकानों पर जांच शुरू की है। पहले ही दिन भारी मात्रा में ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे खुलासा हुआ है कि कारोबारियों ने बोगस पर्चेस दिखाकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की है। जांच टीमों को डेढ़ दर्जन बैंक लॉकर के अलावा लगभग एक करोड़ रुपए नकदी और ज्वेलरी भी मिली है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की इंदौर व भोपाल इन्वेस्टीगेशन टीम के अधिकारियों के साथ 33 से ज्यादा सर्च दलों ने बुधवार को मंदसौर, नीमच, जावरा के अलावा कोलकाता, नई दिल्ली, हापुड में एक साथ छापामारी का काम शुरू किया है। कारोबारियों के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा रेकार्ड जब्त किया है। नीमच में सोयाबीन तेल कारोबारी कैलाश धानुका की धानुका इंडस्ट्रीज के सभी ठिकानों और माहेश्वरी वेयर हाउस के मालिक प्रभुलाल झंवर, मंदसौर में अमृत रिफाइनरी के संचालक मनोहर गर्ग, योगेश गर्ग और प्रहलाद गर्ग के घर सहित ठिकानों तथा अर्जुनदास होतवानी के जावरा स्थित अंबिका साल्वेक्स के प्लांट पर छापामारी की है।

सुबह करीब ७ बजे से पहुंची इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, शाजापुर और जबलपुर आयकर विभाग की संयुक्त टीमों ने शाम ६ बजे तक सर्चिंग जारी रखी। इस दौरान बड़ी संख्या में सभी फर्मों के दस्तावेज और अन्य जरूरी कागजात जब्त किए गए। साथ ही संचालकों सहित स्टॉफ और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई की गोपनीयता बनाए रखने के लिए संयुक्त टीमें बारात की शक्ल में वाहनों पर दूल्हा-दूल्हन के स्टीकर लगाकर पहुंची।

मंदसौर में रामटेकरी के नाकोड़ा नगर में अमृत रिफाइनरी के संचालक मनोहर गर्ग, योगेश गर्ग और प्रहलाद गर्ग के घर सहित ठिकानों पर टीम पहुंची। जांच टीम प्रमोद गर्ग के औद्योगिक क्षेत्र में बजरंग ऑईल मिल पर भी जांच शुरू की है। अमृत रिफाइनरी से जुड़े ठिकानों पर टीम के सदस्यों ने सुबह से शाम तक जांच की। औद्योगिक क्षेत्र में बजरंग ऑइल मिल, धानमंडी क्षेत्र में स्थित एक दुकान व नाकोड़ा नगर के समीप रिफाइनरी के संचालक के निवास पर बंगलों में टीम पहुंची तो बायपास क्षेत्र में जहां यह रिफाइनरी स्थिति वहां भी टीमों ने सर्चिंग की।

नीमच में मध्यप्रदेश के बड़े तेल कारोबारी कैलाश धानुका के करीब आधा दर्जन ठिकानों और धानुका इंडस्ट्रीज में काम करने वाले कर्मचारियों के घरों पर टीम जांच कर रही है। मंदसौर के अलावा नीमच और जावरा में भी टीम ने रिफाइनरी कंपनी पर दबिश दी है।

आईटी की एक टीम नीमच में जमुनियाकला इलाके में तेल की बड़ी धानुका रिफ ाइनरी इंडस्ट्री में जांच करने पहुंची तो एक टीम जावरा की अंबिका साल्वेक्स पहुंची। टीमों के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि कंपनी द्वारा आय की सही जानकारी नहीं दी जा रही थी। टीमों को आशंका है कि बड़ी मात्रा में गड़बड़ी सामने आ सकती है। विभाग के एक सूत्र ने बताया कि एक कारोबारी ने जांच टीम को देखते हुए फ्लश में नकदी बहाने का भी प्रयास किया।

तेल कारोबारियों के अलग-अलग शहरों में 33 ठिकानों पर जांच शुरू की है। जांच में जो गड़बड़ी सामने आ रही है, उसे देखते हुए कार्रवाई दो-तीन दिन जारी रह सकती है।
सतीश के. गुप्ता, डायरेक्टर ऑफ जनरल ( इन्वेस्टीगेशन), इनकम टैक्स