
भोपाल। लंबे समय से टैक्स चोरी एवं रिटर्न फाइल में गड़बड़ी की आशंका के चलते आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन टीम ने बुधवार को सीहोर स्थित जयश्री गायत्री फूड्स पर छापामार कार्रवाई की। ग्रुप के तीन राज्यों में फैले करीब 20 ठिकानों को जांच में लिया गया। इनमें मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली और बिहार भी शामिल है।
भोपाल में शाहपुरा स्थित घर एवं बघिरा अपार्टमेंट के पास संचालित कार्यालय पर जांच की जा रही है। विभाग की ओर से बताया गया कि जयश्री फूड्स 'मिल्क मैजिक' नाम से दूध एवं दूध से बने तमाम उत्पाद तैयार करती है। इनकी सप्लाई विदेशों में भी है। ग्रुप के प्रमुखों में राजेन्द्र मोदी, किशन मोदी एवं अमित कुशवाह हैं। मध्यप्रदेश में भोपाल, सीहोर, मुरैना, इंदौर, ग्वालियर एवं मंडीदीप में विभाग की टीम जांच कर रही है।
फैक्ट्री से निकलता था दूषित पानी
जनवरी 2022 में सीहोर के ग्राम पिपालियामीरा में स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बंद करने के आदेश दिए थे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्ट्री प्रबंधन को दूषित पानी के लिए प्रबंधन और उपचार परिसर के बाहर फिल्टर प्लांट लगाने के लिए लगातार पांच नोटिस जारी किया, लेकिन फैक्ट्री संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया। फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से सीवन नदी का पानी प्रदूषित हो रहा था। जलीय जीवों की मृत्यु हो रही थी। फैक्ट्री में उत्पादन की वैधता दो साल पहले ही खत्म हो चुकी थी।
500 करोड़ से अधिक का टर्नओवर
जयश्री गायत्री फूड्स का कारोबार मुरैना से शुरू हुआ था। बाद में कंपनी ने मप्र और उसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी का विस्तार किया। अधिकारियों के अनुसार कंपनी का वर्तमान में 500 करोड़ रुपए से अधिक का टर्नओवर है। मंदिरा बेदी ब्रांड एम्बेसडर हं।
इधर, स्कूल संचालक के यहां इनकम टैक्स की दबिश
मध्यप्रदेश में मुरैना स्थिति आरके मेमोरियल स्कूल के संचालक के यहां इनकम टैक्स की इन्वेस्टीगेशन विंग ने दबिश दी। स्कूल संचालक की राजस्थान में खदानें और ट्रैक्टर एजेंसी है।
Published on:
02 Jun 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
