सूत्रों की मानें तो इन दो डॉक्टर्स में से एक डॉ. पीसी मनोरिया के घर छापे के दौरान 35 लाख रुपए और दूसरे मेयो अस्पताल के संचालक एके जायसवाल के घर से 30 लाख की रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही इन दोनों के घर से करीबन 20 लाख रुपए का सोना भी जब्त किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, एके जायसवाल का एयरपोर्ट रोड में एक कॉलेज भी है जहां से बोगस एक्सपेंडिचर बड़े पैमाने में मिलने की संख्या जताई जा रही है।