9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IT के छापे में मिले 65 लाख नकद, 36 बैंक खातों से डॉक्यूमेंट भी बरामद

भोपाल के दो मशहूर डॉक्टरों के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। संभावना जताई जा रही है कि यहां करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है।

1 minute read
Google source verification

image

Alka Jaiswal

Jan 12, 2017

income tax raid

income tax raid


भोपाल। नोटबंदी के बाद आए दिन विभिन्न जगहों पर आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं। इसकी की चपेट में भोपाल के 2 मशहूर डॉक्टरों के नाम भी शामिल हो गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि यहां करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है।

आपको बता दें कि अब तक जांच दल द्वारा 65 लाख रुपए नकद और करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स जब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा करीबन 36 बैंक खातों और कई लॉकरों की भी जानकारी मिली है।


ये हैं वो दो डॉक्टर
सूत्रों की मानें तो इन दो डॉक्टर्स में से एक डॉ. पीसी मनोरिया के घर छापे के दौरान 35 लाख रुपए और दूसरे मेयो अस्पताल के संचालक एके जायसवाल के घर से 30 लाख की रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही इन दोनों के घर से करीबन 20 लाख रुपए का सोना भी जब्त किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, एके जायसवाल का एयरपोर्ट रोड में एक कॉलेज भी है जहां से बोगस एक्सपेंडिचर बड़े पैमाने में मिलने की संख्या जताई जा रही है।


प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट के भी सबूत
इसके साथ ही छापे के दौरान दोनों ही डॉक्टर्स के घरों से प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट के भी सबूत मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। जब इन डॉक्टर्स के नर्सिंग होम में इलाज के लिए ली जाने वाली फीस की जानकारी मांगी गई तो इसका भी उनके पास कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं था। सूत्रों के मुताबिक इन डॉक्टर्स ने नर्सिंग होम के अलावा रियल एस्टेट और दूसरे बिजनेस में भी इंवेस्टमेंट किया हुआ है। छापे की यह कार्रवाई शुक्रवार तक चलेगी।

ये भी पढ़ें

image