11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Independence Day 2023: ये हैं बॉलीवुड की 10 बेहतरीन फिल्में, जो जगाती हैं देशभक्ति का जज्बा

Independence Day 2023 : भारत का इतिहास कई सौ वर्ष पुराना माना जाता है। भारत के इतिहास में ऐसी कई घटनाएं घटित हुई हैं जो हर भारतीय के दिल में खास जगह रखती हैं। 15 अगस्त, 1947 सभी भारतीयों के लिए सबसे बड़ा दिन है। 76 साल पहले आधी रात को भारत ब्रिटिश राज की गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुआ था। आजादी के इस जश्न को मनाने के लिए कुछ बेहतरीन फिल्में हैं जिन्हें दर्शक देख सकते हैं। यह फिल्में देशभक्ति के जुनून को दिखाती हैं।

2 min read
Google source verification
ghkk.jpg

Independence Day 2023

बॉर्डर- 1997

फिल्म 'बॉर्डर' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी. इस फिल्म की कहानी एक सत्य घटना से प्रेरित थी. इस फिल्म में भारत-पाक युद्ध के समय लड़े गए लोंगेवाला युद्ध को विस्तार से समझाया गया है. फिल्म की कहानी 1971 मे हुए भारत-पाकिस्तान की लड़ाई से प्रेरित है, जहां राजस्थान में 120 भारतीय जवान सारी रात पाकिस्तान की टांक रेजिमेंट का सामना करते थे.

'लक्ष्य'

साल 1999 में भारत-पाक के बीच हुए कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'लक्ष्य' में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था.

'भाग मिल्खा भाग'

इस फिल्म में खेल व भारत-पाक जंग इन दोनों ही मुद्दों का इस्तेमाल किया गया है. 'भाग मिल्खा भाग' 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था.

'रंग दे बसंती'

आमिर खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, आर माधवन व सोहा अली खान जैसे दमदार अभिनेताओं ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'रंग दे बसंती' में अंग्रेजों से आजादी के बाद भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से आजादी के खिलाफ क्रांतिकारी लड़ाई को दर्शाया है.

1971

2007 में रिलीज हुई यह फिल्म ‘1971’ के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के भारतीय युद्धबंदियों की कहानी बताती है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था, जिसमें 93,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने हथियार डाल दिए थे।

सज्जन सिंह रंगरूट

पंजाबी ऐतिहासिक युद्ध फिल्म ब्रिटिश भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट और प्रथम विश्व युद्ध में उनकी अनकही लड़ाई की कहानी बताती है यह फिल्म। उन्होंने पश्चिमी मोर्चे पर लड़ाई लड़कर जर्मन सैनिकों को हरा दिया था। बहादुरी की भूली हुई कहानी को दिखाया गया है।

सरदार उधम

2021 की यह ऐतिहासिक बायोपिक महान उधम सिंह की कहानी बताती है और कैसे उन्होंने माइकल ओ' ड्वायर की हत्या की। माइकल ने ही जनरल डायर को आदेश दिया था कि वह 1919 जलियांवाला बाग में बैठे लोगों पर गोलियां चला दें।

सई रा नरसिम्हा रेड्डी

यह तेलुगू फिल्म साल 1857 की ऐतिहासिक फिक्शन फिल्म है और ‘आरआरआर‘ की तरह ही इतिहास पर आधारित है। इसमें महान आंध्र स्वतंत्रता सेनानी उय्यलवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी की भारतीय स्वतंत्रता के प्रथम युद्ध के दौरान ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ाई को दिखाया गया है।

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'

यह फिल्म भारतीय आर्मी द्वारा साल 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी. फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था.

The Ghazi Attack

बहुत कम लोग जानते है कि साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच एक पानी मे भी युद्ध हुआ था जिसे Operation Ghazi नाम दिया गया था. इसमें भारतीय नौसेना की पनडुब्बी ने अत्याधुनिक PNS Ghazi को डुबो दिया था.