24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका, एक क्लिक पर जानें जरूरी जानकारी

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को अब जल्द ही नया अवसर मिलने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
news

भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका, एक क्लिक पर जानें जरूरी जानकारी

नौकरी तलाश रहे मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के साथ साथ देश सेवा में सहभागिता निभाने का शानदार मौका सामने आया है। खासतौर पर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को अब जल्द ही नया अवसर मिलने जा रहा है। सेना में भर्ती के लिए 8 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


सेना मुख्यालय के द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी, जो 21 मार्च तक जारी रहेगी। बता दें कि कुछ समय पहले सेना मुख्यालय ने एक संशोधन किया है, जिसके तहत सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अधिकार इलाके में अब 15 जिलों को शामिल किया गया है। इन जिलों में भोपाल जिले के साथ-साथ राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, अशोकनगर, गुना, विदिशा, सीहोर जिले शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- खुद का कारोबार शुरु करना चाहते हैं तो याद रखें ये तारीख, मिलने वाला है बड़ा मौका


सेना की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी

राजधानी भोपाल में स्थित कोह-ए-फिजा रोड पर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में कोई भी युवा जाकर सेवा भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा भारतीय सेना ने कुछ फोन नंबर और मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इसके तहत युवा जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इन 0755 2540954, 9039018588 नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।