
Indian Railway
Indian Railways Cancelled Trains: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। आप भोपाल से दक्षिण भारत जाने का प्लान बना रहे हैं तो रुकिए जरा ! ध्यान दीजिए, क्योंकि इस रूट की कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण मध्य रेल के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह खंड में वारंगल, काजीपेट और हसनपर्थी रोड स्टेशनों के बीच चार रेल लाइनों के मेंटनेंस का काम चल रहा है। यही कारण है कि इस चूट पर चलने वाली ट्रनों को निरस्त कर दिया गया है।
● गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस 29 सितंबर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 सितंबर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 22- 26- 27- 29 सितंबर 03-10 और 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 23 और 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 24 सितंबर और एक अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 28 सितंबर और पांच अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस एक और 08 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितंबर और छह अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
Published on:
12 Sept 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
