28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित हैदराबाद की ओर जाने वाली 9 ट्रेनें कैंसिल

Indian Railway: दक्षिण भारत जाने का प्लान बना रहे हैं तो रुकिए जरा ! ध्यान दीजिए, क्योंकि इस रूट की कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं....

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway

Indian Railway

Indian Railways Cancelled Trains: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। आप भोपाल से दक्षिण भारत जाने का प्लान बना रहे हैं तो रुकिए जरा ! ध्यान दीजिए, क्योंकि इस रूट की कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक दक्षिण मध्य रेल के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह खंड में वारंगल, काजीपेट और हसनपर्थी रोड स्टेशनों के बीच चार रेल लाइनों के मेंटनेंस का काम चल रहा है। यही कारण है कि इस चूट पर चलने वाली ट्रनों को निरस्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए


Cancelled Trains list: निरस्त होने वाली गाड़ियां

● गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस 29 सितंबर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

● गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 सितंबर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

● गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 22- 26- 27- 29 सितंबर 03-10 और 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

● गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 23 और 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।

● गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

● गाड़ी संख्या 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 24 सितंबर और एक अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

● गाड़ी संख्या 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 28 सितंबर और पांच अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

● गाड़ी संख्या 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस एक और 08 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

● गाड़ी संख्या 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितंबर और छह अक्टूबर को निरस्त रहेगी।