भोपाल

Indian Railway: ट्रैक मेंटेनेंस के कारण देरी से चल रही वंदे भारत, जनशताब्दी, पंजाब मेल ! ऐसे चेक करें रनिंग स्टेटस

Indian Railway: ट्रैक पर मेंटेनेंस कार्य के चलते कई सारी ट्रेनें लेट चल रही है। अगर आप सफर करने जा रहे तो ऑनलाइन अपनी ट्रेन का लाइव स्टेट्स चेक कर लें।

less than 1 minute read
Jul 04, 2024
Indian Railway

Indian Railway: भोपाल रेल मंडल व अन्य मंडल में बारिश और रेलवे सुधार की वजह से चल रहे मेंटेनेंस कार्य के चलते ट्रेनों की स्पीड काम हो गई है। यही वजह है कि पिछले 15 दिन से वंदे भारत, राप्ती सागर, सिकंदराबाद, पंजाब मेल, जनशताब्दी, इंटरसिटी, अमरकंटक एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की रेलगाडिय़ां की रफ्तार प्रभावित बनी हुई है।

राप्ती सागर 5 से 6 घंटा तक देरी से चल रही है जबकि वंदे भारत का टाइम टेबल सवा घंटे तक बिगड़ा हुआ है। भोपाल मंडल के अनुसार जल्द ही रेलवे मेंटेनेंस अवधि पूरी होने के साथ ही यह समस्या समाप्त हो जाएगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेल गाडिय़ों की समय अवधि में इजाफा किया है।

ये ट्रेनें चलती रहेंगी

ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 07647 सिकंदराबाद दानापुर साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 07648 दानापुर सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल

सिकंदराबाद-दानापुर सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक स्पेशल,

सिकंदराबाद-निजामुद्दीन सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

NTES ऐप से भी चेक कर सकते हैं स्टेटस ( How to check train running status)

-रेलवे की NTES (National Train Enquiry System) ऐप की मदद से आप किसी भी ट्रेन का लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।

-आपको अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले पर जा कर NTES ऐप डाउनलोड करना होगा।

-अब आपको ‘स्पॉट योर ट्रेन’ विकल्प पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी ट्रेन का नंबर भरना है।

-अब आपको आपकी ट्रेन कहां पर है, अगला स्टेशन कौन सा है, ट्रेन समय पर चल रही है या लेट है आदि जानकारी मिल जाएंगी।

Published on:
04 Jul 2024 09:34 am
Also Read
View All

अगली खबर