
MP Government
MP Government: आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष की गाथा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इससे वर्तमान पीढ़ी आपातकाल के कष्ट, उस समय की परिस्थतियां, सरकारी दमन और लोकतंत्र सेनानियों की जीवटता के बारे में जान सकेगी। लोकतंत्र सेनानियों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्रामी और लोकतंत्र सेनानियों की अंत्येष्टि राशि को बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया है।
वहीं एयर टैक्सी के किराए में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। लोकतंत्र सेनानियों के परिवार के सदस्यों को उद्योग धंधे लगाने अथवा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिला रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में आयोजित लोकतंत्र सेनानियों के प्रादेशिक सम्मेलन में ये घोषणाएं की।
शासकीय सर्किट हाउस और विश्राम गृह में तीन दिन तक रुकने की सुविधा और किराए में 50% की छूट मिलेगी। टोल नाकों पर पास दिखाने से छूट मिलेगी। आयुष्मान कार्ड से इलाज पर भुगतान में विलंब नहीं होगा, कलेक्टर तीन माह में इसे सुनिश्चित करेंगे। अंत्येष्टि राशि दो हजार बढ़ाकर दस हजार रुपए करेंगे।
Published on:
27 Jun 2024 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
