11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्री ध्यान दें, अब 200 ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले बनेंगे, अबतक थी ये व्यवस्था

Indian Railway Passengers : शताब्दी, वंदे भारत, भोपाल एक्सप्रेस समेत 200 ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले तैयार हो जाएंगे। इसका फायदा वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway Passengers

अब 200 ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले बनेंगे (Photo Source- Patrika)

Indian Railway Passengers :मध्य प्रदेश से रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आई है। आज यानी 15 जुलाई 2025 से 200 ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले तैयार हो जाएंगे। इनमें शताब्दी, वंदे भारत, भोपाल एक्सप्रेस समेत 200 ट्रेने शामिल हैं। अब यात्री पहले जानकारी मिलने से विकल्प तलाश कर यात्रा कर सकेंगे। आपको बता दें कि आज से पहले 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था।

दरअसल, भोपाल मंडल समेत पश्चिम मध्य रेलवे में 16 जुलाई से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट जारी हो जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे में अब ट्रेन के प्रस्थान समय से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट जारी किया जाएगा। इससे यात्रियों को अपने टिकट की कन्फर्मेशन स्थिति के बारे में पहले से पता चल सकेगा।

वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को मिलेगा लाभ

इस नए नियम से यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बेहतर ढंग से बनाने में मदद मिलेगी। नई व्यवस्था से यात्रियों को पहले से टिकट कन्फर्म या नहीं पता चल सकेगा। ट्रेनों की आरक्षण सूची 15-16 जुलाई की रात 12 बजे जारी हो जाएगी। वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी।