
indian railway
भोपाल। निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर से बैरागढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन का काम शुरू किया जा रहा है। इसके चलते जनवरी माह में 14 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इंदौर पटना, हैदराबाद जयपुर और जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के रेलवे ने रूट डायवर्ट किए हैं।
ये 14 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
19713 जयपुर-कर्नूल सिटी एक्स. 13 जनवरी को परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाईबीना- भोपाल होते हुए जाएगी। 19714 कर्नूल सिटी -जयपुर एक्स. 08 व 15 जनवरी को परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरियासवा ई माधोपुर होते हुए जाएगी। 19313 इंदौर-पटना एक्स. 1 एवं 15 जनवरी को मक्सी-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी। 19314 पटना-इंदौर एक्स. 10 एवं 12 जनवरी को बीना-रुठियाईम क्सी होते हुए जाएगी। 19321 इंदौर-पटना एक्स. 13 जनवरी को मक्सी-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी। 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस. 15 जनवरी को परिवर्तित मार्ग बीना- रुठियाई-मक्सी होते हुए जाएगी। 14320 बरेली-इंदौर साह्रश्वताहिक एक्स. 10 जनवरी को ग्वालियर- गुना-मक्सी होते हुए जाएगी।
14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्स. 11 जनवरी को मक्सी-गुना- ग्वालियर होते हुए जाएगी। 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्स. 8 एवं 10 जनवरी को भोपाल-बीना- रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर होते हुए जाएगी। 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 10 एवं 12 जनवरी, को सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीनाभोपाल होते हुए जाएगी। 17019 हिसार-हैदराबाद एक्स. 13 जनवरी को वाया सवाई माधोपुरसो गरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होते हुए जाएगी। 17020 हैदराबाद-हिसार एक्स. 16 जनवरी को भोपाल-बीना-रुठियाईसो गरिया-सवाई होते हुए जाएगी। 22175 नागपुर-जयपुर एक्स. 11 जनवरी को भोपाल-बीना-रुठियाईसो गरिया-सवाई होते हुए जाएगी। 22176 जयपुर-नागपुर एक्स. 12 जनवरी को सवाई माधोपुरसो गरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होते हुए जाएगी।
Published on:
07 Jan 2024 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
