23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: आज से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें निरस्त, रेलवे ने रद्द की 58 ट्रेन

अलग-अलग तारीखों में 10 दिन तक निरस्त रहेंगी ट्रेन, वापस मिलेगा पूरा किराया

2 min read
Google source verification
patrika_1.jpg

भोपाल. भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेन को अलग अलग तारीख में 10 दिन के लिए निरस्त कर दिया है। इससे रेल यात्रियों को फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तीसरी लाइन जोड़ने का काम चल रहा है इसलिए रेलवे ने कुल 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेन में मध्यप्रदेश में आने वाली 6 ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं। भोपाल से गुजरने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 30 अगस्त से 5 सितंबर तक निरस्त कर दिया है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के अलावा अप-डाउन की छह ट्रेनें मंगलवार से 10 दिन तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी।

वापस मिलेगा किराया
अगर आप भी इन ट्रेन से यात्रा करने वाले थे तो अपनी यात्रा का दूसरा इंतजाम कर लें हालांकि रेलवे ने इन ट्रेनों के निरस्त करने के बाद यात्रियों का पूरा किराया लौटाने की सुविधा दी है। इन ट्रेन में आनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्री के किराए की राशि उनके खाते में स्वतः ही वापस कर दी जाएगी। वही रेल काउंटरों से टिकट लेने वाले यात्री को अपना पैसा वापस लेने के लिए रेल टिकट काउंटर पर जाना होगा। उनको वही से रिफंड मिलेगा।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
- कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन नं 18237) , 30 अगस्त से पांच सितंबर तक निरस्त।
- अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन नं 18238), 30 अगस्त से तीन सितंबर तक निरस्त।
- बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (ट्रेन नं 20845), एक से तीन सितंबर तक निरस्त।
- बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस(ट्रेन नं 20846), चार से छह सितंबर तक निरस्त।
- बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस(ट्रेन नं 20843), 30 अगस्त से पांच सितंबर तक निरस्त।
- भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस(ट्रेन नं 20844), तीन से आठ सितंबर तक निरस्त।

इन ट्रेनों की मिलती रहेगी सुविधा
रेलवे के द्वारा यात्रियों की संख्या और लगातार फुल चल रही ट्रेनों को देखते हुए तीन जोड़ी ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी है।
- हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नं 07115) 2 से 30 सितंबर तक और जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नं 07116) 4 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी।
- रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस (ट्रेन नं 02186/02185) दोनों दिशाओं में 24 दिसंबर तक चलती रहेगी।
- जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस (ट्रेन नं ट्रेन ) 25 दिसंबर तक और पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नं 02131) 26 दिसंबर तक चलेगी।