
Indian Railway
Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट अपग्रेडेशन योजना का विस्तार किया है। अब स्लीपर टिकट सेकंड एसी तक अपग्रेड किया जा सकेगा। इससे भोपाल मंडल की 300 यात्री ट्रेनों में 7 हजार से ज्यादा रिजर्व टिकट अपग्रेड होंगे।
अपग्रेडेशन की संख्या भी करीब डबल हो जाएगी। लेकिन, अपग्रेडेशन का लाभ कंसेशन पर रिजर्वेशन कराने या रिजर्व टिकट प्राप्त करने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगा। रेलवे का उद्देश्य खाली सीटों का अधिकतम उपयोग करना और यात्रियों को बेहतर अनुभव देना है। अपग्रेडेशन के इस सिस्टम को ट्रेन में उपलब्ध क्लास के आधार पर ही लागू किया जाएगा।
बैठने की सीटों के लिए अपग्रेडेशन क्रम: 2S → CC → EC → Vista Dome EC
सोने की सीटों के लिए क्रम: Sleeper → 3 Economy → 3AC → 2AC
2AC से 1AC में भी अपग्रेडेशन संभव होगा, बशर्ते सीट उपलब्ध हो।
-कंसेशन (छूट) पर यात्रा करने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे।
-पूरा किराया देने वाले यात्रियों को ही अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा।
-वरिष्ठ नागरिक और लोअर बर्थ कोटा के यात्रियों को अपग्रेडेशन के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि ऊंची क्लास में लोअर बर्थ मिलना तय नहीं होगा।
Published on:
20 May 2025 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
