भोपाल

केंद्रीय मंत्रियों की फ्लाइट को भोपाल में लैंडिंग की नहीं मिली मंजूरी

खराब मौसम के कारण तोमर की फ्लाइट भोपाल से इंदौर डायवर्ट की गई। वे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरकर कार से भोपाल आए। नरेंद्रसिंह तोमर के साथ ही इसी फ्लाइट में अन्य केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, वीरेंद्र खटीक के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सवार थे।

2 min read
Jul 22, 2023
तोमर की फ्लाइट भोपाल से इंदौर डायवर्ट

केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर को रात में परेशान होना पड़ा। उनकी फ्लाइट को भोपाल में लैंडिंग की मंजूरी नहीं दी गई जिसके कारण उन्हें इंदौर जाना पड़ा। खराब मौसम के कारण तोमर की फ्लाइट भोपाल से इंदौर डायवर्ट की गई। वे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरकर कार से भोपाल आए। नरेंद्रसिंह तोमर के साथ ही इसी फ्लाइट में अन्य केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, वीरेंद्र खटीक के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सवार थे।

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली से भोपाल इंडिगो की फ्लाइट से आ रहे थे लेकिन इसे इंदौर डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट इंदौर में लैंड हुई जिसके बाद केंद्रीय मंत्री तोमर कार से भोपाल आए।

शनिवार को भोपाल में बीजेपी की अहम बैठक बुलाई गई है जिसमें तोमर को भी शामिल होना है। इस बैठक के लिए वे रात को इंडिगो की फ्लाइट से भोपाल रवाना हुए। हालांकि खराब मौसम के चलते उनकी फ्लाइट को भोपाल की बजाए इंदौर में लैंड कराया गया। इंदौर में एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद तोमर करीब 20 मिनिट तक विमान में ही बैठे रहे लेकिन बाद में उतरकर कार से भोपाल के लिए रवाना हो गए।

इंदौर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से भी मुलाकात की। ये सभी नेता इंडिगो की फ्लाइट से ही इंदौर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि सभी केंद्रीय मंत्री दिल्ली से भोपाल के लिए इंडिगो की इसी फ्लाइट से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। खराब मौसम के कारण फ्लाइट भोपाल में लैंड नहीं हो सकी। लैंडिंग की मंजूरी नहीं मिलने के बाद उनकी फ्लाइट की इंदौर में लैंडिंग कराई गई।

बीजेपी के कई स्थानीय नेता इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंच गए और केंद्रीय मंत्रियों व वीडी शर्मा का स्वागत किया। बाद में वाहनों का इंतजाम कराया गया जिससे ये नेता इंदौर से रोड से भोपाल आए।

Published on:
22 Jul 2023 07:57 am
Also Read
View All

अगली खबर