scriptInnocent death in Gehukheda of Kolar | बाल्टी में डूब गया एक साल का मासूम, खेलते-खेलते आ गई मौत | Patrika News

बाल्टी में डूब गया एक साल का मासूम, खेलते-खेलते आ गई मौत

locationभोपालPublished: May 26, 2023 01:50:51 pm

Submitted by:

deepak deewan

एक मासूम बच्चा घर में ही बाल्टी में डूब गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। करीब एक साल का यह बच्चा खेलते खेलते बाल्टी में जा गिरा और डूब गया। मां पिता उसे कई अस्पताल ले गई पर आखिरकार उसकी सांसें थम गईं।

masum_bhopal.png
Innocent death in Gehukheda of Kolar
भोेपाल. इससे बुरा भला और क्या होगा! एक मासूम बच्चा घर में ही बाल्टी में डूब गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। करीब एक साल का यह बच्चा खेलते खेलते बाल्टी में जा गिरा और डूब गया। मां पिता उसे कई अस्पताल ले गई पर आखिरकार उसकी सांसें थम गईं। देर रात हमीदिया अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद मां—पिता का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। इधर बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.