बाल्टी में डूब गया एक साल का मासूम, खेलते-खेलते आ गई मौत
भोपालPublished: May 26, 2023 01:50:51 pm
एक मासूम बच्चा घर में ही बाल्टी में डूब गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। करीब एक साल का यह बच्चा खेलते खेलते बाल्टी में जा गिरा और डूब गया। मां पिता उसे कई अस्पताल ले गई पर आखिरकार उसकी सांसें थम गईं।


Innocent death in Gehukheda of Kolar
भोेपाल. इससे बुरा भला और क्या होगा! एक मासूम बच्चा घर में ही बाल्टी में डूब गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। करीब एक साल का यह बच्चा खेलते खेलते बाल्टी में जा गिरा और डूब गया। मां पिता उसे कई अस्पताल ले गई पर आखिरकार उसकी सांसें थम गईं। देर रात हमीदिया अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद मां—पिता का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। इधर बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया है।