
प्रभात कुमार , डॉ. श्रद्धा अग्रवाल
भोपाल । कोरोना से जंग के दौरान राजधानी में करीब 700 मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना से जान गंवाने वाले कई मरीजों के परिजन अन्य मरीजों के लिए मदद कर नई मिसाल कायम कर रहे हैं। गांधी नगर सीएचसी में पदस्थ डॉ. श्रद्धा अग्रवाल ने कोरोना से पति की मौत के बाद जेपी अस्पताल में मरीजों के लिए सोलर प्लांट लगवाया है। डॉ. श्रद्धा के पति प्रभात कुमार की मृत्यु 19 फरवरी को हुई थी। प्रभात कुमार सौर ऊर्जा प्लांट का काम करते थे। उनकी मौत के बाद डॉ. श्रद्धा ने उनकी याद में ही 25 केवी (किलोवाट) का सोलर प्लांट लगवाया है। बुधवार को इसका शुभारंभ होगा।
हर साल तीन लाख का बिल बचेगा
जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इससे सालाना बिल में करीब 3 लाख की बचत होगी। इस संयंत्र में लगाए जा रहे सोलर पैनल की 25 वर्ष और सोलर इनवर्टर की 5 साल की गारंटी रहेगी। इसके साथ ही 25 केवी के प्लांट से 120 यूनिट बिजली बनेगी। प्रतिदिन के हिसाब से 109.8 किलो और सालाना करीब 3294 किलो कार्बन कम उत्सर्जित होगी।
अंतिम समय तक करते रहे सौर ऊर्जा पर काम
डॉ. श्रद्धा ने बताया कि उनके पति बीएचईएल भोपाल में कार्यकारी निदेशक के पद पर से सेवानिवृत्त हुए। उसके बाद वे सौर ऊर्जा के लिए काम करते रहे। आखिर समय में उन्होंने सौर ऊर्जा के लिए काम करते हुए ही बिताया, एेसे में उनकी यादों को संजोने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं था।
Updated on:
06 Jul 2021 01:02 am
Published on:
06 Jul 2021 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
