3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठी पहल: पति की कोरोना से मौत, डॉक्टर पत्नी ने याद में अस्पताल में लगवाया सोलर प्लांट

- पति सौर ऊर्जा के लिए करते थे काम, पति की याद में मरीजों के लिए किया दान- गांधी नगर सीएचसी में पदस्थ डॉ. श्रद्धा अग्रवाल ने लगवाया जेपी अस्पताल में

2 min read
Google source verification
agrwal family

प्रभात कुमार , डॉ. श्रद्धा अग्रवाल

भोपाल । कोरोना से जंग के दौरान राजधानी में करीब 700 मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना से जान गंवाने वाले कई मरीजों के परिजन अन्य मरीजों के लिए मदद कर नई मिसाल कायम कर रहे हैं। गांधी नगर सीएचसी में पदस्थ डॉ. श्रद्धा अग्रवाल ने कोरोना से पति की मौत के बाद जेपी अस्पताल में मरीजों के लिए सोलर प्लांट लगवाया है। डॉ. श्रद्धा के पति प्रभात कुमार की मृत्यु 19 फरवरी को हुई थी। प्रभात कुमार सौर ऊर्जा प्लांट का काम करते थे। उनकी मौत के बाद डॉ. श्रद्धा ने उनकी याद में ही 25 केवी (किलोवाट) का सोलर प्लांट लगवाया है। बुधवार को इसका शुभारंभ होगा।

IMAGE CREDIT: patrika

हर साल तीन लाख का बिल बचेगा

जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इससे सालाना बिल में करीब 3 लाख की बचत होगी। इस संयंत्र में लगाए जा रहे सोलर पैनल की 25 वर्ष और सोलर इनवर्टर की 5 साल की गारंटी रहेगी। इसके साथ ही 25 केवी के प्लांट से 120 यूनिट बिजली बनेगी। प्रतिदिन के हिसाब से 109.8 किलो और सालाना करीब 3294 किलो कार्बन कम उत्सर्जित होगी।

अंतिम समय तक करते रहे सौर ऊर्जा पर काम

डॉ. श्रद्धा ने बताया कि उनके पति बीएचईएल भोपाल में कार्यकारी निदेशक के पद पर से सेवानिवृत्त हुए। उसके बाद वे सौर ऊर्जा के लिए काम करते रहे। आखिर समय में उन्होंने सौर ऊर्जा के लिए काम करते हुए ही बिताया, एेसे में उनकी यादों को संजोने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं था।