
Survey started after getting dengue patient
भोपाल : प्रदेश में डेंगू, चिकनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बैठक में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से बचाव के उपायों का घर-घर प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में संयुक्त संचालक डॉ. राजेश कथल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु जायसवाल भी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि डेंगू रोग के लक्षणों की पूरी जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही इसका इलाज शुरू किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने शासकीय एवं निजी अस्पतालों में इन रोगों की चिकित्सा व्यवस्था पर सतत् नजर रखने के निर्देश दिये। मंत्री सिलावट ने इन रोगों से बचाव कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिये जाने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया और भोपाल के जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने भोपाल जिले में इन रोगों की रोकथाम के लिये उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
Updated on:
23 Oct 2019 11:34 am
Published on:
23 Oct 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
