भोपाल

Sofiya Qureshi- कौन सा कैरियर चुनना चाहते हैं कर्नल सोफिया के बच्चे, शादी की भी है रोचक दास्तान

Sofiya Qureshi - पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की देश-दुनिया को आधिकारिक जानकारी देनेवाली तेज-तर्रार कर्नल सोफिया कुरैशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

2 min read
May 13, 2025
Colonel Sofiya Qureshi

Sofiya Qureshi - पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की देश-दुनिया को आधिकारिक जानकारी देनेवाली तेज-तर्रार कर्नल सोफिया कुरैशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनपर एमपी के एक मंत्री ने अनर्गल टिप्पणी की है। इससे प्रदेश में हर कोई आक्रोशित भी है। कर्नल सोफिया कुरैशी का एमपी से गहरा नाता है। उनके पिता मूलत: मध्यप्रदेश के नौगांव के रहनेवाले थे जहां उनकी प्रांरभिक पढ़ाई भी हुई। कुरैशी परिवार के ज्यादातर सदस्य सेना से जुड़े रहे हैं। कर्नल सोफिया के पति भी सेना में ही हैं और कर्नल के रूप में देश सेवा कर रहे हैं। उनकी शादी की भी रोचक दास्तान है, दोनों ने प्रेम विवाह किया है। खास बात यह है कि कुरैशी दंपत्ति के दोनों बच्चे भी सेना में ही जाना चाहते हैं।

सोफिया कुरैशी के दादा सेना में धार्मिक शिक्षक थे जबकि उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर में कार्यरत थे। उन्होंने 1971 के युद्ध में भी भाग लिया था। कर्नल सोफिया के परदादा अंग्रेजों की सेना में थे लेकिन बाद में वे 1857 की क्रांति में शामिल हो गए थे।

कर्नल सोफिया कुरैशी के पति ताजुद्दीन बागेवाड़ी भी इंडियन आर्मी में ही हैं। वे अभी कर्नल के पद पर झांसी में कार्यरत हैं। कर्नल ताजुद्दीन बागेवाडी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में अफसर हैं। वे मूलत: गोकक तालुका के कोन्नूर कस्बे के हैं।

दोनों बच्चे सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं

कर्नल सोफिया और कर्नल ताजुद्दीन बागेवाडी की शादी 2005 में हुई थी। रोचक बात यह है कि कर्नल सोफिया और कर्नल ताजुद्दीन बागेवाडी ने लव मैरिज की थी। कर्नल सोफिया ने खुद अपना जीवनसाथी पसंद किया और पारिवारिक सहमति के बाद विवाह कर लिया। कर्नल सोफिया का एक बेटा और एक बेटी है। दोनों बच्चे सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं। बेटा तो एयरफोर्स की तैयारी भी कर रहा है। मध्यप्रदेश व देश के सभी निवासियों के साथ भारतीय सेना जिनपर गर्व कर रही है, ऐसी कर्नल सोफिया कुरैशी पर एमपी के ही मंत्री विजय शाह द्वारा विवादित टिप्पणी करने से हर कोई आहत हो गया है।

Also Read
View All

अगली खबर