इंटीरियर डिजाइनिंग अब लग्जरी का हिस्सा नहीं, बल्कि जरूरत बन चुकी है। ऑफिस, घर या भी कमर्शियल स्पेस हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। अच्छा इंटीरियर लाइफ को ईजी बनाता है। आजकल हर स्पेस के लिए अलग इंटीरियर का फैशन जोरों पर है। इसी कड़ी में इन दिनों किचन के इंटीरियर में नया ट्रेंड इन हुआ है। मॉड्यूलर किचन में अब कई नए ट्रेंड्स आ चुके हैं। इसे इटालियन किचन कहा जाता है।