2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INTERIOR : दस साल पहले इंडिया में आया मॉड्यूलर किचन का कॉन्सेप्ट

मॉड्यूलर किचन का नया ट्रेंड आपके स्टाइलिश घर की चाहत को जरूर पूरा करेगा...

3 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Aug 23, 2016

modular kitchen concept, kitchen interior,bpl,mp

modular kitchen concept, kitchen interior,bpl,mp

भोपाल। मॉड्यूलर किचन का कॉन्सेप्ट काम को आसान करने के लिए आया था, जिससे किचन में हर चीज व्यवस्थित रहे। यह कहना है भोपाल के इंटीरियर डिजाइनर कैनी ओबरॉय का। वे कहते हैं कि सबसे पहले मॉड्यूलर किचन में बात करते हैं चैनल्स की। सामान्य मॉड्यूलर किचन में ट्रॉली के चैनल्स मॉइश्चर के कारण खराब हो सकते हैं। कई बार लोग इन ट्रॉली को बहुत जोर से बंद करते हैं। इससे भी चैनल्स खराब होते हैं। अब ट्रेंड में सॉफ्ट क्लोजिंग चैनल्स आ गए हैं।

kitchen interior

ये चैनल्स कभी खराब नहीं होते। जोर से बंद करने पर भी ये डैमेज नहीं होते। इसके अलावा ड्रावर्स में पहले जालियों का इस्तेमाल होता था। अब इन जालियों की जगह वॉटर प्रूफ एंड पोर्टेबल सनमायका ने ली है। इसे 'टैंडम बॉक्स' कहते हैं। इन बॉक्स में गीले बर्तन रखने पर भी कोई खराबी नहीं आती।


दस साल पहले आया मॉड्यूलर किचन कॉन्सेप्ट

किचन पिछले साल ही चैंज हुए हैं। कई सालों पहले किचन में प्लेटफॉर्म के नीचे स्पेस होती थी। उसी में दरवाजे लगाकर उसे फर्नीचर का रूप दिया जाता था। इसके बाद लगभग दस साल पहले मॉड्यूलर किचन का कॉन्सेप्ट इंडिया में आया। लेकिन, इसे इंडिया में थोडा इंडियनाइज कर दिया गया था। जैसे सस्ती वाइट कलर कोटेड जालियां।


ताकि इसे अफोर्ड किया जा सके। लेकिन, इसकी वजह से जल्दी ही जालियों में जंग लग जाना, चैनल्स का टूट जाना जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता। अब लोग अपना किचन भी परफेक्ट चाहते हैं। इसलिए ये नया ट्रेंड आपके स्टाइलिश घर की चाहत को जरूर पूरा करेगा।


लग्जरी नहीं, जरूरत है इंटीरियर डिजाइनिंग

इंटीरियर डिजाइनिंग अब लग्जरी का हिस्सा नहीं, बल्कि जरूरत बन चुकी है। ऑफिस, घर या भी कमर्शियल स्पेस हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। अच्छा इंटीरियर लाइफ को ईजी बनाता है। आजकल हर स्पेस के लिए अलग इंटीरियर का फैशन जोरों पर है। इसी कड़ी में इन दिनों किचन के इंटीरियर में नया ट्रेंड इन हुआ है। मॉड्यूलर किचन में अब कई नए ट्रेंड्स आ चुके हैं। इसे इटालियन किचन कहा जाता है।



ग्रेनाइट हुआ आउटडेटेड

प्लेटफॉर्म पर ग्रेनाइट का चलन अब खत्म हो चुका है। इसके स्थान पर क्वाट्र्ज मटेरियल के स्टोन यूज होने लगे हैं। अब प्लेटफॉम्र्स वाइट या हाथी दांत कलर्स के डिजाइन किए जाते हैं। खास बात यह है कि क्वाट्र्ज मटेरियल से बने प्लेटफॉम्र्स पर हल्दी, तेल या अन्य किसी भी तरह का दाग नहीं लगता।

kitchen interior

किचन का अहम हिस्सा होती है शेल्फ्स। शेल्फ्स पहले सनमायका की बनाई जाती थी। अब सनमायका की जगह फोल्डेबल और स्क्रेचलेस मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है।


टफन ग्लास ने टाइल्स किए रिप्लेस

किचन में प्लेटफॉम्र्स पर लगने वाले टाइल्स की जगह 'लैकर्ड टफन ग्लास' ने ले ली है। रंग-बिरंगे ये ग्लास इतने मजबूत होते हैं कि हल्की-फल्की मार इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाती। यदि ग्लास को नुकसान पहुंचता भी है तो टूटा हिस्सा आसानी से रिप्लेस हो जाता है। दोबारा उतने हिस्से पर बैसा ही डिजाइन का ग्लास लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image