करीब 52 एकड़ में फैला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 2009 में बनकर तैयार हुआ था। हाल ही में अपनी दुबई यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 46 हजार एनआरआई को एक साथ संबोधित किया था। एक अनुमान के मुताबिक इस स्टेडियम के निर्माण पर लगभग 30 अरब रुपए खर्च हुए। यहां फाइव स्टार होटल, शानदार रिसॉट, ओपन मार्केट, इंडोर क्रिकेट हॉल, अत्याधुनिक जिम, 6 स्विङ्क्षमग पूल, 4 हजार कारों की पार्किंग और 50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा स्टेडियम की छत बारिश होने पर ऑटोमेटिकली बंद हो जाती है। यानि यहां बारिश में भी मैच खेले जा सकते हैं। स्टेडियम की एक और खासियत है यहां लगी फ्लड लाइट। फ्लड लाइट पोल पर नहीं बल्कि स्टेडियम की छत पर लगी हैं।