International men's day इस राज्य में पत्नियों से ज्यादा पतियों की होती है पिटाई, सामने आई यह वजह
भोपालPublished: Nov 19, 2022 04:31:54 pm
पुरुष दिवस (International men's day) पर आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही चौंकाने वाले फैक्ट जिन्हें पढक़र आप भी हैरान रह जाएंगे। प्रदेश में पत्नियों द्वारा पतियों पर अत्याचार के मामलों में अब हालात ये हैं कि प्रताडि़त एक लाख पुरुषों में से अकेले भोपाल में 22 पुरुष खुदकुशी कर लेते हैं।
भोपाल। राजधानी में पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या (International men's day) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका शिकार सबसे ज्यादा पुरुष (International men's day) हो रहे हैं। एक साल में आत्महत्या करने वालों में से 73 फीसदी पुरुष (International men's day) हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में भोपाल में हर एक लाख में से 22 पुरुषों ने आत्महत्या की, जबकि एक लाख में से केवल 8 महिलाओं ने आत्महत्या से अपनी जीवनलीला समाप्त की। वहीं दूसरी और पुरुष हेल्पलाइन (International men's day) पर भी दो साल में राजधानी से 6000 से भी ज्यादा कॉल पहुंचे हैं।