
भोपाल. मध्यप्रदेश की आईपीएस अफसर सिमाला प्रसाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इससे पहले भी वह बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुकी हैं। पुलिस की ड्यूटी के साथ एक्टिंग की प्रैक्टिस करती है। सिमाला प्रसाद इससे पहले फिल्म आलिफ में काम कर चुकी हैं। उनकी अगली फिल्म 31 मई को रिलीज हो रही है। जिसमें वह पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं।
सिमाला को शुरू से ही एक्टिंग का शौक है। इस बार वह अभिनेता इनामुलहक के साथ काम करते दिखाई देंगी। जैगम इमाम द्वारा निर्देशित फिल्म नक्काश 31 मई को रिलीज होगी। इसमें आईपीएस सिमाला प्रसाद एक पत्रकार की किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में भी उनकी झलक दिखी है। फिल्म की कहानी वाराणसी में रहने वाले एक मुस्लिम करीगर पर आधारित है।
फिल्म में सिमाला एक छोटे शहर की पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। इस किरादार में वो नक्काशी करने वाले शख्स का इंटरव्यू करते नजर आएंगी। साथ ही फिल्म की पूरी कहानी यह है कि कैसे लोग नहीं चाहते हैं कि कोई मुस्लिम करिगर हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर में काम करे। फिल्म की ट्रेलर की भी काफी चर्चा हो रही है।
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में सिमला प्रसाद ने कहा कि वह प्रैक्टिस घर पर करती थीं और उसका वीडियो शूट कर निर्देशक को भेजती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को उस काम के लिए जरूर वक्त निकालना चाहिए जो उसके मूल काम के अलावे पसंद है। सिमला ने यह भी कहा कि मैं काम की वजह से स्क्रिप्ट पढ़ने और रिहर्सल के लिए नहीं जा पाई तो निर्देशक ने मुझे पहले ही स्क्रिप्ट भेज दिया था।
सिमाला मध्यप्रदेश के कई जिलों में एसपी के रूप में पदस्थापित रही हैं। वह भिंड के सांसद रहे भागीरथ प्रसाद की बेटी हैं। सिमाला 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। भारतीय पुलिस सेवा में आने से पहले वह थियेटर भी करती थीं।
Published on:
26 May 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
