मुख्यमंत्री निवास के पास पहाड़ी पर एक भूत बंगला है, जो अंडरवल्र्ड डॉन दाउद के खास इकबाल मिर्ची का अड्डा हुआ करता था। इसे अंग्रेजन का बंगला भी कहा जाता था, क्योंकि, मिर्ची ने इसे अंग्रेजन मैम से हड़पा था। टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के हत्यारे का शव भी यहीं मिला था। खंडहर हो चुके बंगले के बारे में कहा जाता है कि यहां भूतों का डेरा है। इसमें जाने से लोग डरते हैं।