scriptMP Tourism: शिमला-मनाली से कम नहीं एमपी का ये हिल स्टेशन, जानें कैसे करें कम बजट में फुल मस्ती | IRCTC Pachmarhi Trip Package full fun tour in low budget MP Tourism hill station mp | Patrika News
भोपाल

MP Tourism: शिमला-मनाली से कम नहीं एमपी का ये हिल स्टेशन, जानें कैसे करें कम बजट में फुल मस्ती

MP Tourism News: IRCTC दे रहा है एमपी के इस हिल स्टेशन पर घूमने का सुनहरा मौका, कम खर्च में रुकने, खाने-पीने और घूमने की हर सुविधा. यहां पढ़ें पूरी खबर…

भोपालJun 01, 2024 / 01:41 pm

Sanjana Kumar

Pachmarhi

IRCTC Pachmarhi Special Tour Package

Hill Station in MP: गर्मियों की छुट्टियों में अब बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो मध्य प्रदेश के पचमढ़ी हिल स्टेशन पर आपका स्वागत है। सात पहाड़ों की रानी और एमपी का शिमला-मनाली कहा जाने वाला पचमढ़ी गर्मी में कूल रहने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां की खूबसूरत वादियों में घूमने के लिए IRCTC आपको सुनहरा मौका दे रहा है। कम खर्च और आपके बजट में समर वेकेशन का मजा आप यहां ले सकेंगे।
दरअसल IRCTC एक पचमढ़ी स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Pachmarhi Tour Package) लेकर आया है। समुद्र तल से लगभग 1,067 मीटर ऊपर पचमढ़ी चारों ओर से हरी-भरी घाटियों से घिरे पचमढ़ी में आपके दिन यादगार बन जाएंगे। IRCTC के इस स्पेशल पैकेज में पचमढ़ी के खूबसूरत नेचुरल प्लेसेज पर घूमने के साथ ही होटल में रुकने और रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच, डिनर तक की व्यवस्था होगी और वो भी आपके बजट में।
PAchmarhi
PAchmarhi
  • IRCTC के इस स्पेशल पैकेज का नाम है Scenic pachmarhi
pachmarhi
  • IRCTC Pachmarhi Tour Package 3 रात और 4 दिन का है।
pachmarhi trip
  • IRCTC Pachmarhi Tour Special Package भोपाल/इटारसी/पिपरिया से शुरू होगा।
pachmarhi
  • IRCTC के इस Pachmarhi Package Tour के तहत ट्रैवलिंग मोड कार का रहेगा।
MP Hill Station
  • इन खूबसूरत जगहों पर बिता सकेंगे टाइम: IRCTC के इस स्पेशल टूर पैकेज (Pachmarhi Trip) में आप हांडी खो, जटाशंकर, प्रियदर्शिनी, अम्बेमाई मंदिर, गुप्त महादेव, महादेव, बेगम पैलेस, पांडव, गुफा, सिल्वर फॉल, अप्सरा विहार, पांचाली कुंड, रीचगढ़, बी फॉल और राजेंद्र गिरी घूम सकेंगे।
hotels pachmarhi
  • IRCTC की ओर से इस पैकेज के तहत दिए जाने वाले मील में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।
MP Tourism
  • ये व्यवस्थाएं नहीं मिलेंगी: – जंगल इलाके में कोई साइटसीइंग, – जीप्सी कार का खर्च, – ऑनबोर्ड भोजन, -जंगल या किसी भी जगह की एंट्री टिकट का खर्च
pachmarhi tour Budget
  • 8,900 रुपए होंगे खर्च (Pachmarhi Trip Budget) : अगर इस स्पेशल टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 24,400 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 12,300 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 8,900 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड लेने पर 7,200 रुपए और बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 2000 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे।

Hindi News/ Bhopal / MP Tourism: शिमला-मनाली से कम नहीं एमपी का ये हिल स्टेशन, जानें कैसे करें कम बजट में फुल मस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो