
ise samjho na resham ka taar bhaiya: राखी के धागों का असली मोल बताता यह गाना, जिसे सुनकर होगी आपकी आंखे नम
भोपाल। बाजार में राखियों की दुकानें सजने लगी है। जिन बहनों के भाई दूर रहते है, उन बहनों ने अपने भाईयों की राखियां खरीदकर उन्हें पोस्ट करने का काम भी शुरू कर दिया है। ताकि राखी पर उनकी कलाई सूनी न रह जाए। हर साल की तरह, इस साल भी राखी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। वैसे तो भाई बहन का रिश्ता किसी खास दिन का मोहताज नहीं है। क्योंकि यह रिश्ता अपने आप में विशेष महत्व रखता है। परन्तु श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह त्यौहार, धार्मिक कारणों से विशेष महत्व रखता है। जो हर साल बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है।
राखी के त्योहार की खूबसूरती बताने के लिए कई कलाकारों ने खूबसूरत गानों की रचना की। ताकि इस रिश्ते में थोड़ी और मिठास घोली जा सके। उन्ही गानों में से एक गाना है इसे समझो ने रेशम का तार भैया...
यह गाना 1993 में आई फिल्म तराना का है। इस गाने को साधना सरगन ने गाया है और संतोष आनंद ने लिखा है। इस गाने में बहन, बहुत ही खूबसूरती से अपने भाई को राखी का मतलब समझाती है। अपने भाई को बताती है कि यह राखी का धागा सिर्फ रेशम की डोरी नहीं, यह मेरा प्यार है और इस प्यार का कोई मोल नहीं है। साथ ही कहती है कि जब भी तेरी बहन पर कोई आंच आए तुरन्त चले आना।
इस खूबसूरत गाने के बोल इस प्रकार है
इससे समझो ना रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया
इससे समझो ना – 2
रेशम का तार भैया इससे समझो ना
रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया – 2
इससे समझो ना रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया
प्यार भैया प्यार भैया
यूँ तो दुनिया में हर सै का मोल है – 2
मेरी राखी मगर अनमोल है
ये न चलती है – 2
दौलत के बहार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया – 2
प्यार भैया प्यार भैया
तेरी बहेन पे जब भी कोई मुश्किल पड़े
ओ तेरी बहेन पे जब भी कोई मुश्किल पड़े
आके मुझ से मिल जाना खड़े ही खड़े
मेरी राखी की – 2
सुन ना पुकार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया – 2
इससे समझो ना रेशम का तार भैया – 2
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया – 2
प्यार भैया प्यार भैया – 2
Published on:
19 Jul 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
