30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heritage sites: धरोहरों तक पहुंचना अब आसान, घर बैठे मिलेगी टिकट

500 धरोहरों के लिए ई अनुमति, ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लेकर वीडियोग्राफी और फोटो ग्राफी के लिए घर बैठे मिलेगा टिकट - पुरातत्व का नवाचार

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Dec 13, 2024

state musium bhopal

state musium bhopal

भोपाल. heritage sites ऐतिहासिक महल हो या इमारतें या फिर किले। यहां वीडियो शूट और फोटो ग्राफी के लिए पहुचने वालों की संख्या बढ़ी है। इन्हें अब ई अनुमति दी जाएगी। पुरातत्व विभाग ने अनुमति पोर्टल पर यह सुविधा शुरू की है। साथ ही इन इमारतों को घूमने जाने वालों को e ticket की सुविधा भी रहेगी। घर से निकलने पहले ही लोग इन्हें बुक करा सकेंगे।
प्रदेश में करीब 500 संरक्षित स्मारक, जिनमें छोटे-बड़े मंदिर, गुफाएं, किले, छत्रियां और महल मौजूद हैं। हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। arcology department ने कई स्मारकों में टिकट भी तय कर रखेंगे। वर्तमान में यह सुविधा manual है। जो अब ऑनलाइन होने जा रही है। इसके लिए अनुमति पोर्टल की शुरुआत की गई है। वेबसाइट पर ही लोग ई टिकट बुक कर सकेंगे।

देश ​विदेश से आते हैं tourist, उनके लिए सुविधा

प्रदेश की धरोहरों को देखने के लिए देश और विदेश से tourist आते हैं। e ticket व्यवस्था से उन्हें आसानी होगी। जिसके चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Vidio shoot का क्रेज भी यहां ज्यादा

vidio शूटिंग के मामलों में अब ऐतिहासिक स्थलों का चयन अधिक किया जा रहा है। राज्य पुरातत्व विभाग के पास इसके लिए हर रोज कई आवेदन आ रहे हैं। इनमें प्री -वेडिंग शूट, फोटोग्राफी , वीडियोग्राफी, ड्रोन शूट, ऑडिटोरियम, ग्राउंड बुकिंग और फोटोग्राफी शामिल हैं। लोगों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू हो रही है।

अभी manual अनुमति

अभी संचालनालय से manual अनुमति प्रदान की जाती है। इसके लिए आवेदन पहले स्थानीय ऑफिस और फिर भोपाल में फारवर्ड किए जाते हैं। कई ऐसे मामले सामने आए जहां लोगों को कार्यालय के चक्कर भी लगाने पड़े। इसे ई-गवर्नेंस सेवाओं में शामिल किया जा रहा है। व्हाट्सएप्प चैटबॉट से ये जुड़े रहेंगे।

Story Loader