
भोपाल.
भोपाल विकास प्राधिकरण इस साल करीब आधा दर्जन नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहा है, लेकिन बीते सालों में शुरू किए प्रोजेक्ट पूरी तरह नहीं बिक पाए है। विद्यानगर फेस दो से लेकर मिसरोद फेस दो, एयरोसिटी और अन्य प्रोजेक्ट में ऐसी ही स्थिति है। बीडीए पर भोपाल मास्टर प्लान के प्रावधानों को लागू करने का जिम्मा है और इसके लिए सालाना करीब पौने सात सौ करोड़ रुपए का बजट तय कर काम करता है।
ऐसे समझे स्थिति
ये नए प्रोजेक्ट किए जा रहे शुरू
कोट्स
बीडीए अपने प्रोजेक्ट्स का विक्रय करने अलग-अलग रणनीति पर काम कर रहा है। नए प्रोजेक्ट्स भी लाना जरूरी है। पुरानों का विक्रय ओर नए का निर्माण साथ-साथ कर रहे हैं।
अब पूरे मार्च खुलेंगे पंजीयन कार्यालय, विरोध में पंजीयन अफसर- कर्मचारी
भोपाल.
पीडब्लूडी रोड- ब्रिज…. हर निर्माण की घटिया गुणवत्ता
भोपाल.
लोक निर्माण विभाग की सडक़ें और ब्रिज सवालों के घेरे में है। विभाग का हर निर्माण गुणवत्ता के मानक पर फेल हो रहा है। चीफ इंजीनियर स्तर से शुरू की गई मॉनीटरिंग व जांच के बाद कार्रवाईयों में ये स्थिति सामने आई है। बीते चार माह में ही करीब सात इंजीनियरों को घर का रास्ता दिखाया जा चुका है। इसमें से दो भोपाल के ही है।
ऐसे समझे स्थिति
भोपाल में ऐसे समझे स्थिति
इंजीनियरों का विरोध भी
कोट्स
उच्चगुणवत्ता के साथ पीडब्ल्यूडी के काम हो, इसलिए शासन ने जांच व कार्रवाई की रूपरेखा तय की है। ये बनी रहेगी। हम सभी पक्षों को सुनने की व्यवस्था भी करेंगे।
Published on:
23 Mar 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
