भोपाल

29 मई से एक्टिव होगा नया सिस्टम, फिर होगी झमाझम बरसात

It will rain again from May 29 in MP

less than 1 minute read
May 27, 2023

भोपाल. एमपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। अभी नौतपा चल रहा है जोकि भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है पर प्रदेश में बारिश हो रही है जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है। प्रदेश में जहां नौतपा के पहले दिन बारिश हो गई थी वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को भी नौतपा बेअसर सा रहा। कई जगहों पर हल्की बरसात हुई जिससे तापमान लुढ़क गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

अभी भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके कारण बादल, बौछारों की स्थिति बन रही - इस साल लगातार बन रहे सिस्टम के कारण मई में गर्मी कम पड़ी है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला का कहना है कि अभी भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके कारण बादल, बौछारों की स्थिति बन रही है। मई के आखिरी सप्ताह में प्री-मानसून एक्टिविटी ज्यादा सक्रिय हो जाती है और इसके कारण बादल, बारिश की स्थिति बनती है। इसका प्रभाव मानसून की प्रगति पर भी पड़ता है।

29 मई से एक सिस्टम फिर एक्टिव हो रहा - मौसम विज्ञानियों के अनुसार 29 मई से एक सिस्टम फिर एक्टिव हो रहा है। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने का असर यहां कम दिखेगा। इससे जून की शुरुआत भी आंधी-बारिश से ही होगी।

नौतपा में बरसात होने के कारण माना जा रहा है कि इस मानसून में बारिश कम हो सकती है- नौतपा में बारिश होती है तो उसे रोहिणी का गलना कहते हैं। धारणा है कि जिस क्षेत्र में रोहिणी गलती है फिर उस क्षेत्र में पर्याप्त बारिश नहीं होती। नौतपा जहां पूरे 9 दिनों तक तपता है वहीं अच्छी बारिश होती है। नौतपा में बरसात होने के कारण माना जा रहा है कि इस मानसून में बारिश कम हो सकती है।

Published on:
27 May 2023 08:36 am
Also Read
View All

अगली खबर