29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेपी अस्पताल में फर्श की टूटी टाइल्स से टकराकर गिरी बुजुर्ग महिला हुई घायल

परिजनों का आरोप डॉक्टरों ने इलाज से किया इंकार

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Oct 09, 2019

j-p-hospital.jpg

भोपाल. जेपी अस्पताल में इलाज कराने आई एक बुजुर्ग सीमा परवेज 80 साल एक्स रे कराने के दौरान टूटी हुई टाइल्स से टकराकर जमीन पर गिर गई। इससे बुजुर्ग महिला के सिर और नाक में चोट लग गई। बुजुर्ग के पोते मोनिश ने बताया कि उनकी दादी को हाथ में दर्द हो रहा था।

वे दोपहर अस्पताल पहुंची तो उन्होंने एक्सरे कराने को कहा। एक्स रे रूम के पास टाइल्स उखड़ी हुई थी, जिससे उलझ कर वे गिर गईं। मोनिश ने बताया कि उन्होंने जब डॉक्टर से कहा कि दादी को बहुत चोट लगी है तो उन्होंने कहा हमें तो चोट नहीं दिख रही। जब डॉक्टरों ने उपचार नहीं किया तो वे दादी को लेकर निजी अस्पताल चले गए। उन्होंने रेडक्रॉस अस्पताल में जाकर इलाज कराया।

टीआई ने युवती से की अभद्रता, विसर्जन घाट पर हंगामा

ईंटखेड़ी थाना प्रभारी पंकज गीते पर युवती व उसके पिता ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए दुर्गा विसर्जन घाट ईटखेड़ी पर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों ने युवती व उसके पिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे टीआई द्वारा माफी मांगने पर अड़ गए। इस दौरान कई संगठनों के लोगों ने भी टीआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। हालांकि टीआई गीते का कहना है कि उन्होंने युवती व उसके पिता को माइक से अनाउंस कर पानी मे जाने से रोका था, अभद्रता नहीं की है।


जानकारी के मुताबिक, पीपल चौराहा करोंद निवासी समाजसेवी कृष्णा पचौरी मंगलवार रात करीब आठ बजे ईंटखेड़ी विसर्जन घाट पर जवारे विसर्जन करने अपनी 27 वर्षीय बेटी के साथ गए थे। कृष्णा का आरोप है कि जवारा विसर्जन के दौरान टीआई ने उन्हें व उनकी बेटी के हाथ पकड़कर घसीट दिया। टीआई ने विसर्जन भी नहीं करने दिया। विरोध करने पर टीआई ने न सिर्फ अभद्रता की बल्कि थाने में बंद करने की भी धमकी दी। कृष्णा ने मांग की कि टीआई उनकी बेटी से मांफी मांगे, नहीं तो वह थाने के सामने हड़ताल करेंगे।

Story Loader