31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा- 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

भोपाल. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 के कक्षा नवमी व ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन उपलब्ध हैं। चयन परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत व 01 मई 2010 से 31 जुलाई […]

less than 1 minute read
Google source verification
JAIPUR SCHOOL

FILE PHOTO

भोपाल. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 के कक्षा नवमी व ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन उपलब्ध हैं। चयन परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत व 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच जन्म लेने वाले विद्यार्थी ही आवेदन के लिए पात्र है। कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए सत्र 2024-25 में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत व 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच जन्म लेने वाले ही पात्र है। विद्यालय में छात्र, छात्राओं को शिक्षा, आवास, भोजन, यूनिफार्म, पाठ्य-पुस्तकें एवं दैनिक उपयोग की वस्तुऐं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त नवीन शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत छात्र, छात्राओं को कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्मार्ट क्लास की सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

सहकारी समितियों का पंजीयन अब ऑनलाइन
भोपाल. जिले में सहकारी समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया से समितियों का पंजीयन करवाने के लिए संबंधित व्यक्तियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि समितियों के पंजीयन के लिए विभागीय ऑनलाईन पोर्टल पर जाकर 21 व्यक्ति मिलकर सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं। पोर्टल पर नवीन संस्था का आवेदन करने के लिए आवेदक उल्लेखित लिंक पर जाकर एमपी ऑनलाईन नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदन प्राप्त होने पर अधिकतम 45 दिवस के भीतर आवेदन पर कार्यवाही होगी।